Ganesh Chaturthi Rajnandgaon News : शहर के महावीर चौक में फ्लाय ओवर के निचे इस साल भगवान गणेश की मूर्ति का लगा पंडाल

 

Chhattisgarh Talk / नेमिष अग्रवाल / राजनादगांव न्यूज : मंगलवार 19 सितम्बर से जहा देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जायेगा वही जिले में भी गणेश पर्व को लेकर काफी तयारी की गई है , शहर के महावीर चौक में फ्लाय ओवर के निचे इस साल भगवान गणेश की मूर्ति का पंडाल लगाया गया है

Ganesh Chaturthi Rajnandgaon News : जहा पर 2 फ़ीट से लेकर इंच से लेकर 10 फ़ीट तक की भगवान गणेश की मुर्तिया बेचने के लिए मूर्तिकार और दुकानदार बाकायदा पांडाल लगाए है इस वर्ष इन मूर्तियों की कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है पांडाल में 500 से लेकर 15 हजार तक की मूर्ति बनाई गई है वही भक्त भगवान गणेश की मूर्ति लेने पहुंच रहे है।

Ganesh Chaturthi Rajnandgaon News : गणेश चतुर्थी को लेकर भक्तो की चेहरे में ख़ुशी देखने को मिल रही है और भगवान गणेश की मूर्ति लेने बड़ी संख्या में पहुंच रहे है ,वही मूर्तिकारो का कहना है

Ganesh Chaturthi Rajnandgaon News : इस साल 2 फ़ीट से लेकर 10 फ़ीट तक 500 सौ रुपये से लेकर 15 हजार तक कि गणेश की मूर्ति बनाई गई है और गणेश की मूर्ति लेने लोग बड़ी संख्या में ओहुच रहे है भगवान गणेश की मुर्तिया सूंदर और आकर्षक दिख रही है और लोग बड़ी संख्या में मूर्ति लेने पहुंच रहे है — संतोष पॉल मूर्तिकार एवम दुकानदार