free handicapped camp : 28 विकलांगों को निःशुल्क ट्राई साईकिल वितरण और 240 ने घुटनों व जोड़ों से संबंधित समस्याओं के निःशुल्क परामर्श एवं निदान शिविर का मिला लाभ पढ़िये
Chhattisgarh Talk / बिलासपुर : अगर आपको परोपकार के कार्य देखना हो, सेवा भाव देखना हो, परमार्थ के कार्य देखना हो तो जैन समाज के कार्य देखिए, जैन समाज से सीखिए। यह बात बिलासपुर के लोकप्रिय विधायक शैलेश पाण्डेय ने भारतीय जैन संघठना द्वारा आयोजित घुटनों एवं जोड़ से संबंधित समस्याओं के निःशुल्क परामर्श एवं निदान शिविर के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। शैलेश पाण्डेय ने भारतीय जैन संघठना द्वारा जून माह में आयोजित निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे याद है कि उस शिविर के समापन में मुख्यमंत्री जी के समक्ष महासमुंद से आये एक विकलांग व्यक्ति ने उक्त शिविर से मिले कृत्रिम पैर को पहनकर डांस किया था, जो कि मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय पल है। उस व्यक्ति के जीवन में इतनी खुशियां लाने के लिए भारतीय जैन संघठना और सकल जैन समाज साधुवाद की पात्र है।
समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जैन संघठना के प्रदेश अध्यक्ष मनोज लुंकड और भारतीय जैन संघठना के प्रदेश महासचिव विजय गंगवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से की गई। मंगलाचरण की प्रस्तुति श्रीमती संध्या जैन ने की।
दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, कैलिपर्स, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र और ट्राई साइकिल का किया वितरण
ज्ञात हो कि भारतीय जैन संघठना बिलासपुर द्वारा भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर एवं रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सकल जैन समाज बिलासपुर एवं गुजराती समाज बिलासपुर के सहयोग से 25 से 30 जून 2023 तक निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर तथा चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में आए दिव्यांगों को जयपुर से आई विशेषज्ञों की टीम के प्रशिक्षण उपरांत उनकी दिव्यांगता के अनुसार कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, बैसाखी, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर या श्रवण यंत्र प्रदान किए गए थे। इस 6 दिवसीय शिविर में कुल 160 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर एवं कृत्रिम हाथ, 70 दिव्यांगों को कैलिपर्स, 100 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, 100 दिव्यांगों को बैसाखी, 150 दिव्यांगों को श्रवण यंत्र, 125 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई थी। उस समय जिन 30 पंजीकृत विकलांगों को ट्राई साईकिल नहीं मिल पायी थी, उन्हें आज के शिविर के समापन के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय जी के हाथों ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।
शैलबी हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से आयोजित इस शिविर का शुभारम्भ जैन समाज के संरक्षक एवं समाजसेवी सवाई सिंघई विनोद जी जैन ने किया। मुख्य अतिथि एवं अहमदाबाद से पधारे डॉक्टर्स ने भगवान महावीर के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ शिविर की विधिवत शुरुआत की, जैन एवं सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए मंगलाचरण की प्रस्तुति श्रीमती संध्या जैन ने दी। समाज सेवी विनोद जैन जी ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने कहा है कि हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो, घृणा से विनाश होता है।
शिविर से सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा
भगवान महावीर की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने एवं इसी मूल भावना के साथ भारतीय जैन संघठना ने इस पुनीत कार्य में मुझे माध्यम बनाकर बहुत बड़े पुण्य का भागीदार बनाया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मदद से एक दिव्यांग के भी परिवार में खुशियां आती है तो हम यह समझेंगे कि इस शिविर में आने का हमारा उद्देश्य सफल रहा। बीजेएस के इस आयोजन को देखकर मैं आश्वस्त हूं कि इस शिविर से सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेएस के परमार्थ के अनेकों आयोजन से सैकड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
शिविर में 11 जिले से 240 लोग हहुए सामिल
कार्यक्रम के शुभारंभ में विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने कहा कि यह कोई बीमारी नहीं है, यह तो एक मेकेनिकल प्रकिया है जो उम्र बढ़ने के साथ-2 होना स्वाभाविक है, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है। कुछ सावधानियों को अपनाकर इससे बचा जा सकता है। शिविर में बिलासपुर के साथ-साथ अकलतरा, नैला, कोरबा, पेंड्रा, जबलपुर, कांकेर, धमतरी, अमरकंटक, रायगढ़, दुर्ग से लगभग 240 लोगों ने जांच कराकर चिकित्सकों से परामर्श लिया। विशेषज्ञों की सलाह से शिविर में पधारे सभी लोग बहुत ही संतुष्ट हुए। इस शिविर में जांच हेतु आये लोगों के परिजनों ने भारतीय जैन संघठना के इस अभिनव पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं संगठन के सभी सदस्यों एवं शिविर से जुड़े सभी स्वयंसेवकों को उनके सेवाभाव के लिए साधुवाद दिया।
निःशुल्क सेवाएं दी
छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकालकर बीच में आकर इस शिविर का अवलोकन किया और सकल आयोजन समिति को इस तरह के आयोजन के लिए साधुवाद दिया और भविष्य में भी पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। बिलासपुर की वरिष्ठ फिजियो थेरेपिस्ट डॉ. मार्टिना जॉन एवं योगा ट्रेनर सुश्री मुन्नी देवांगन ने भी पूरे शिविर के दौरान अपनी निःशुल्क सेवाएं दी। समारोह का संचालन डॉ.अंशुमन जैन ने किया।
इस अवसर पर भारतीय जैन संघठना बिलासपुर द्वारा समस्त चिकित्सकों, सम्माननीय अतिथियों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में दिये सहयोग प्रदान करने वाले सभी प्रबुद्धजनों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। शिविर के दौरान भारतीय जैन संघटना से अमरेश जैन, प्रवीण कोचर, अजय छाजेड़, आंचल जैन, अमित जैन, राजू तेजाणी, महिपाल सुराना, क्षिप्रा जैन, डॉ अंशुमन जैन, गोपाल वेलानी, ऋतु जैन, पूर्णिमा सुराणा, विनोद लुनिया, कमल जैन, राकेश तेजानी, रीतेश तेजानी, जय कुमार जैन, हेमा तेजानी, स्वप्निल जैन सीमा जैन, ऋतु जैन, शुभम जैन, कमल जैन एवं शहर के कई गणमान्य नागरिक और शिविर लाभार्थी उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहने के लिए यहां क्लिक करें????https://chat.whatsapp.com/C3UdMX7pbIT0U4YnlW7eOf