fraud Job in balodabazar: गुरु ने शिष्यों को लगाया चुना, नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, दर्ज हुआ FIR जानिए पूरा मामला
fraud Job in balodabazar: बेरोजगार युवाओं को एक शिक्षक ने अपनी पहुंच और मंत्रालय में जान पहचान बताकर क्षेत्र के युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर जमकर लुटा है और वर्ष बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लग पाने पर युवक अब कलेक्टर व एसपी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगा रहे हैं। वही बीती रात कोतवाली थाना पहुँच एफआईआर दर्ज कराया है। आरोपी शिक्षक का नाम शांतनु भारद्वाज बताया जा रहा है।
fraud Job in balodabazar: बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि लोग नौकरी लगने के नाम पर लाखों रुपये देने को तैयार रहते हैं जिसका फायदा कुछ लोग उठाने में कामयाब होते हैं ताजा मामला बलौदाबाजार कोतवाली थाना में आया है जहाँ पर युवाओं ने कटगी मे पदस्थ शिक्षक शांतनु भारद्वाज ग्राम मड़वा पर बड़ी संख्या में युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर रूप्ये ऐंठ लिए है और आज तक रूपये नहीं मिलने पर अब ठगे गये युवक पुलिस के शरण में पहुंचे हैं पहले तो इन युवाओं को क्षेत्र के कुछ थानों में रिपोर्ट लिखने के नाम पर घुमाया गया पर जब मामला कलेक्टर व एसपी तक पहुंचा तब जाकर बीती रात कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया। अभी फिलहाल यह संख्या आठ से दस बताई जा रही है पर हो सकता है यह और भी बढ़ जाये।
fraud Job in balodabazar: बेरोजगार युवाओं को की शिकायत जब पुलिस ने नहीं सुना तो विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के माध्यम से उन्होंने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी निधि नाग ने बताया कि कटगी के शिक्षक शांतनु भारद्वाज पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की शिकायत कुछ युवाओं ने की है मामला आने पर जांच की जा रही है फिलहाल कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है। -निधि नाग, DSP, बलौदाबाजार
इसे भी पढ़े- पुलिस अधिकारी की मनमानी!! कोर्ट ने किया थानेदार पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला
नौकरी का झांसा देकर शासकीय कर्मचारी ने बेरोजगार युवक युवतियों से लाखों रुपए लुटे
fraud Job in balodabazar: बलौदाबाजार जिले के कटगी शासकीय हाई स्कूल में विज्ञान के शिक्षक के रूप में पदस्थ मड़वा निवासी शांतनु भरद्वाज पिता गीताराम भरद्वाज पर जिले के ही रहने वाले कुछ युवक युवतियों ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचकर जिलाधीश के. एल. चौहान एवं नव पदस्थ अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर को आवेदन के माध्यम से अपने साथ नौकरी दिलाने के नाम पर शासकीय कर्मचारी शांतनु भरद्वाज द्वारा किए गए लाखों रुपए की लूट की जानकारी दी एवं आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई।
पीड़ित ने बतायी सच्चाई
fraud Job in balodabazar: पीड़ित चंद्रकुमार पटेल पिता कचरूराम पटेल निवासी सरखोर लवन थाना ने इस संबंध में बताया की मेरे साथ ये ठगी जुलाई 2023 में हुई थी शांतनु भरद्वाज ने समाचार पत्र में जॉब वेकेंसी का विज्ञापन दिया था जिसमें संपर्क करने पर मुझे S. G. P. Job privat limited कार्यालय न. 538 पांचवी मंजिल capital plaza मार्केट लालपुर रायपुर छत्तीसगढ़ पिन न. 492015 में बुलाकर अपनी ऊँची पकड़ मंत्रालय में सेटिंग का झूठा दिलासा देकर कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मंत्रालय में दिलाने की बात कही और 60 हजार रुपए मुझसे
#ChhattisgarhNews बेरोजगार युवाओं को एक #शिक्षक ने अपनी पहुंच और #मंत्रालय में जान पहचान बताकर क्षेत्र के युवाओं को #नौकरी लगाने के नाम पर जमकर लुटा@ChhattisgarhCMO #balodabazar #mafsnl #TopChef #XMen97 #กลิ่นไหม้ #Survivor46 #Nowruz #vunzigewoensdag #mafs #Ethereum #ไบร์ทวิน pic.twitter.com/3DGkboVqDV
— Chhattisgarh Talk (@ChhatisgarhTalk) March 21, 2024
fraud Job in balodabazar: और मेरे दोस्त शिवकुमार कैवर्त्य पिता रजऊ गंगई निवासी से मांग की हम दोंनो ने जैसे तैसे व्यवस्था की और नकद एवं फोन पे के माध्यम से क्रमशः रू 55000 एवं 62500 एवं 12वीं की ओरिजनल अंकसूची शांतनु भरद्वाज को दे दी लेकिन इसके बाद वो हमें गुमराह करता रहा हम उसके गांव मड़वा एवं कटगी स्कूल जहां वो पदस्थ है मिलने की कोशिश किए इसका कोई फायदा नही हुआ स्कूल में भी शांतनु भरद्वाज अपनी पहुँच और पैसे के बल पर अपने स्थान पर किसी अन्य को दैनिक वेतन देकर बच्चों को पढ़ाने भेजता है
पुलिस ने नही किया था मामला दर्ज
fraud Job in balodabazar: उसके दबदबे को देखकर कटगी स्कूल के प्राचार्य व अन्य कर्मचारी भी कुछ नही कहते हमने पुलिस में भी इसकी शिकायत की लेकिन वो लोग हमें लालपुर लवन गिधौरी थाने जाने को कहते रहे थक हार कर हमने विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी से संपर्क किया उनके नेतृत्व में हम सभी पीड़ित सोमवार को जिलाधीश महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर पुरे मामले एवं घटनाक्रम की जानकारी दी उच्च अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। हमें न्याय नही मिलने की स्थिति में हम भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन भी करेंगे और आरोपी शांतनु भरद्वाज को उसके किए की सजा दिलवा कर ही रहेंगे।
#Chhattisgarh गुरु ने शिष्यों को लगाया चुना, #नौकरी लगाने के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी, दर्ज हुआ #FIR@ChhattisgarhCMO @tankramvermabjp @narendramodi#balodabazar #cgnews #froud #mafsnl #TopChef #XMen97 #กลิ่นไหม้ #Survivor46 #Nowruz #vunzigewoensdag #ไบร์ทวิน #mafs #Ethereum pic.twitter.com/TYxQvyvuri
— Chhattisgarh Talk (@ChhatisgarhTalk) March 21, 2024
क्या कहते हैं विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष
fraud Job in balodabazar: कार्यवाही की मांग करने वालों में विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने कहा की यह बहुत ही गंभीर मामला है गरीब बेरोजगार युवाओं से नौकरी देने के नाम पर लाखों की लूट करने वाले शांतनु भरद्वाज को सख्त सजा मिलनी चाहिए एवं पीड़ितों को उनके पैसे सूत समेत वापस दिलाए जाएं। शिकायत कर्ताओं में विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी, बजरंगदल प्रखंड संयोजक विनय फेंकर के साथ पीड़ित शिवकुमार कैवर्त्य गंगई, चंद्रकुमार पटेल सरखोर,संतोष कुमार वर्मा लटुवा, दुर्गा कलेश साहू डमरू नयापारा, किरण ध्रुव कुकुरदी,सीता निषाद बम्हनमुडी , सत्यप्रकाश नायक लटुवा, संजीता माने ब.बा.,कुंदन माने ब.बा. सम्मिलित हुए।
#युवाओं को की #शिकायत जब पुलिस ने नहीं सुना तो #विश्व_हिन्दू_परिषद के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के माध्यम से उन्होंने कलेक्टर व SP को ज्ञापन सौंपा तब जाकर #पुलिस ने मामला दर्ज किया@ChhattisgarhCMO @RSSorg @bajrangbali121 @vishvhinduyuvas #Chhattisgarh #Balodabasar #TopChef #mafsnl pic.twitter.com/lXiBKG3rEt
— Chhattisgarh Talk (@ChhatisgarhTalk) March 21, 2024
fraud Job in balodabazar: पीड़ितों के अनुसार केवल इन सम्मिलित लोगों से ही 10 लाख रुपयों की वसूली की गई है और पीड़ितों की संख्या सैकड़ों में है शांतनु भरद्वाज ने करोड़ों की अवैध कमाई कर गांव में मकान शहरो में प्लाट एवं चार पहिया लक्जरी महंगी दो तीन गाड़िया भी रखी हैं इसकी भी जाँच की जानी चाहिए।