Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Foul play : स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती में चल रहा गजब हेराफेरी, कम अंक वालों को आसानी से मिल रहा पद, प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल, जानिए क्या है मामला

Img 20231008 Wa0044

Foul play : स्वामी आत्मानंद शिक्षक भर्ती में चल रहा गजब हेराफेरी, कम अंक वालों को आसानी से मिल रहा पद, प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल, जानिए क्या है मामला

 आत्मानंद विघालय शिक्षक भर्ती मे साक्षात्कार में ज्यादा अंक देने पर उठा सवाल। अधिकारी काम ज्यादा होने का हवाला देकर मामले को दबाने की कर रहे कोशिश DEO बोले होगी कार्रवाई

Chhattisgarh Talk / चंदू वर्मा / BalodaBazar : बलौदाबाजार स्वामी आत्मानंद विघालय में शिक्षकों सहित अन्य पदों की भर्ती पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. योग्य अभ्यर्थियों की शिकायतों को दरकिनार करते हुए कम अंक वालों को साक्षात्कार के माध्यम से ज्यादा नंबर देकर भर्ती की जा रही है. बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में अधिकारियों के साथ बड़ा लेनदेन तो होता ही है, साथ ही राजनीतिक दबाव भी होता है. जिसकी वजह से आत्मानंद विघालय में भर्ती प्रक्रिया में कम अंक वाले आसानी से पदों में आ जा रहे हैं. वहीं योग्यताधारी मन मसोस कर रह रहे हैं. यदि आवाज उठाई भी जाए तो जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है.

कम अंक वालों को आसानी से मिल रहा पद

बलौदाबाजार जिले से ताजा मामला अभी सामने आया है. जब गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती होनी थी. इसमें कम अंक वालों को साक्षात्कार में ज्यादा नंबर दिया गया है. बाकायदा इस पर साक्षात्कार लेने वालों के दस्तखत भी हैं. जब ये बात सामने आई तब अधिकारी त्रुटि की बात कहते हुए पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. इसके पहले भी चाहे वह संगीत शिक्षक की भर्ती हो या अन्य शिक्षकों सहित ऑफिस स्टाफ भर्ती हो, सब में यही हाल रहा है.

योग्य उम्मीदवार हुए पीछे

भर्ती प्रक्रिया में अधिकारियों के साथ बड़ा लेनदेन तो होता ही है, साथ ही राजनीतिक दबाव भी होता है. जिसकी वजह से आत्मानंद विघालय में भर्ती प्रक्रिया में कम अंक वाले आसानी से पदों में आ जा रहे हैं. वहीं योग्यताधारी मन मसोस कर रह रहे हैं. यदि आवाज उठाई भी जाए तो जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है.

जिम्मेदार अधिकारियों ने कही कार्यवाही की बात

फिलहाल इस मामले में कलेक्टर चंदन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है. वहीं मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी बी. एल. देवांगन ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही उनकी पदस्थापना हुई है, मामला संज्ञान में आया है. जांच की जायेगी. त्रुटि वश हो गया होगा तो सुधार किया जायेगा और यदि कोई दोषी होगा तो कार्रवाई की जाएगी.

 

पढ़िये पूरा मामला क्या है

एक तरफ शासन प्रशासन निष्पक्षता की बात करता है वही बलौदाबाजार जिले में आत्मानंद विघालय मे शिक्षकों सहित अन्य पदों की भर्ती पर लगातार सवाल उठते चले आ रहे हैं। योग्य अभ्यर्थियों की शिकायतों को दरकिनार करते हुए कम अंक वालों को साक्षात्कार के माध्यम से अधिक अंक देकर भर्ती किया जा रहा है। वही सुत्र बता रहे हैं कि भर्ती प्रक्रिया में अधिकारियों के साथ बड़ा लेनदेन तो होता ही है राजनीतिक दबाव भी होता है जिसकी वजह से आत्मानंद विघालय मे भर्ती प्रक्रिया में कम अंक वाले आसानी से पदों में आ जा रहे हैं वही योग्यताधारी मनमसोस कररह रह है आखिर आवाज उठाये कहाँ कारण जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है।

ताजा मामला अभी सामने आया है जब मैथ्स विषय के शिक्षकों की भर्ती होनी थी और कम अंक वालो को साक्षात्कार में अधिक अंक दिया गया है हद तो तब हो गयी जब साक्षात्कार के अधिकतम 20 अंक के जगह 22 व 23 अंक दे दिये गये और बाकायदा इसपर साक्षात्कार लेने वालों के दस्तखत भी है। जब यह बात सामने आया तब अधिकारी त्रुटि की बात कहते हुए पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। इसके पूर्व भी चाहे वह संगीत शिक्षक भर्ती हो या अन्य शिक्षकों सहित आफिस स्टाफ भर्ती हो यही हाल रहा है और लगातार भर्ती प्रक्रिया में सवाल लेनदेन कर भर्ती किये जाने का मामला दबे जुबान उठता रहा है।

अब देखने वाली बात ये होगी कि हमारी Chhattisgarh Talk पर खबर चलने के बाद जिम्मेदार पदाधिकारी हेराफिरी करने वाले अधिकारियों पर खाना पूर्ति कार्यवाही करती हैं या कड़ी कार्यवाही करती है ये हम अगली खबर पर बताते हैं

Leave a Comment

5 सितंबर 2023 को नैगुम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा और एन.एफ.एन.डी.आर.सी (NFNDRC) इकाई के सहयोग से मैत्री महिला समिति द्वारा आसपास के परियोजना प्रभावित गांवों के विशेष रूप से सक्षम लोगों को श्रवण यंत्र वितरण किया गाय।