Chhattisgarh Talk / हेमेंद्र कुमार / कोरिया : सूत्रों से माने तो ग्राम फूलपुर तहसील बैकुंठपुर खसरा नंबर 141 रकबा नंबर 0.36 है भूमि जो राजस्व अभिलेख में मनीराम पिता कतवासी के नाम पर दर्ज था कुछ दलालों ने और कुछ ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा मिलीभगत करके ग्राम फूलपुर खसरा नंबर 141 की जमीन रजिस्ट्री करवा दिया गया सोचने वाली बात यह है कि जिस व्यक्ति का नाम वर्ष 1946- 47 नाम दर्ज था वह व्यक्ति 2022 में रजिस्ट्री किया। सोचने वाली बात यह है कि जन्म से पहले राजस्व रिकॉर्ड में नाम कैसे दर्ज हो गया जिस व्यक्ति ने बेचा है उसका जन्म 1968 में हुआ उसका नाम मनीराम पिता कतवासी है आधार कार्ड में जन्म दिनांक 1968 में हुआ तो वर्ष 1946- 47 में मनीराम पिता कतवासी का राजस्व रिकार्ड में जन्म से पहले कैसे दर्ज हो गया। जिस व्यक्ति का जमीन था वह व्यक्ति का ना कोई वारिश ना कोई उत्तराधिकारी था कुछ दलालों ने और कुछ भूमाफियाओं ने यह जमीन अपने नाम से रजिस्ट्री कर लिया था।
भूमाफिया एवं सक्रिय दलालों पर कार्यवाही की जाएगी सूत्रों की माने तो बहुत जल्द इस पर यह एफ आई आर दर्ज हो सकता है क्रेता विक्रेता एवं गवाहों पर भी एफ आई आर हो सकता है देखना यह है कि कब तक कार्रवाई हो सकती है।