



हल्की बारिश में डूबा पौने 2 करोड़ का फुटपाथ, विकास के नाम पर कैसे लिखी जाती है भ्रष्टाचार की इबारत?, डबल इंजन BJP सरकार की पढ़े यह गाथा
बलौदा बाजार नगर पालिका का पौने दो करोड़ रूपयों का पाथवे का बड़ा हिस्सा बारिश के दिनों में पूरी तरह से डूब जाता है जिससे लोगों को पाथवे के पूर्व सड़क किनारे की पूर्व की ही स्थिति बेहतर प्रतीत होने लगी है। नगर पालिका द्वारा बलौदा बाजार के इकलौते मुख्य मार्ग के दोनों और लगभग पौने दो करोड़ रुपए की लागत से पाथवे का निर्माण कराया गया है।
बलौदाबाजार नगर पालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों तथा आला अधिकारियों ने दावा किया था कि पाथवे का उपयोग बतौर फुटपाथ पैदल चलने के लिए किया जाएगा तथा पैदल चलने वाले लोगों को इससे सुविधा मिलेगी परंतु पौने दो करोड़ रुपए का फुटपाथ फिर से एक बार नगर पालिका के अन्य कार्यों की तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। नगर में गुरुवार को लगभग आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई जिसमें फुटपाथ की कमियां एक बार फिर से उजागर हुई है। नगर के गार्डन चौक के पास गार्डन के सामने लेवल ना होने की वजह से पाथवे में उबड़ खाबड़ असमतल गड्ढे हो गए हैं, वहीं दूसरी और सही लेवल ना होने की वजह से पाथवे में गार्डन के सामने पूरे तरह पानी भरा रहा। गार्डन चौक की ही तर्ज पर नगर के कई स्थानों पर पाथवे में बारिश होते ही पानी भर जाता है जिससे पाथवे चलने लायक नहीं बच रहा है वहीं कई स्थानों पर पाथवे किनारे लगाए गए प्लास्टिक के पोल उखड़ गए हैं।
शिकायत है कि पाथवे निर्माण के दौरान ठेकेदार तथा नगर पालिका ने पाथवे के लेवल की ओर ध्यान ही नहीं दिया है जिसका परिणाम है कि बारिश होते ही नगर के दर्जनों स्थानों पर पाथवे में पानी भर रहा है वहीं कई स्थानों पर ब्लॉक का तल इतना नीचे है कि उस पर पूरी कीचड़ जमा होने से पाथवे का अस्तित्व ही समाप्त सा नजर आ रहा है।
डबल इंजन का डबल नुकसान
पाथवे का निर्माण प्रारंभ होते ही पाथवे के कार्य को लेकर घोर लापरवाही बरते जाने तथा जमकर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत नगरवासियों द्वारा लगातार की जाती रही है परंतु जिला प्रशासन से लेकर नगर पालिका के जिम्मेदारों ने कभी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते बरसात के दिनों में पाथवे चलने लायक भी नहीं बच रहा है। राज्य में डबल इंजन की सरकार यानी राज्य शासन तथा नगर पालिका सत्ताधारी दल भाजपा के ही होने के बावजूद पाथवे निर्माण में की गई लापरवाही आज एक ओर जहां बड़े भ्रष्टाचार की प्रत्यक्ष प्रमाण बन चुकी है वहीं दूसरी ओर नगरवासियों को यथोचित लाभ भी नहीं मिल रहा है। नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे घटिया क्वालिटी के निर्माण कार्य जिला मुख्यालय बलौदा बाजार में भाजपा की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
“भारी-भरकम लागत्त से बने पाथ-वे की गुणवत्ता हल्की बारिश में धुलने पर सीएमओ से सवाल पूछने के लिए हमने उनके मोबाइल नंबर 93407-22292 पर संपर्क किया। अपना कर्तव्य निभाते हुए हमने उनका पक्ष जानने की कोशिश। उन्होंने ही हर बार की तरह इस बार भी कॉल रिसीव नहीं किया”
कहां से कहां तक बना है पाथवे?
2 टुकड़ों में निकाला गया था एक करोड़ 71 लाख का टेंडर: नगर पालिका बलौदा बाजार द्वारा पाथवे का निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया गया है जिसमें मुख्य मार्ग के करीब तीन किमी दोनों किनारों पर पेवर ब्लॉक लगाए जाने का कार्य शामिल है। यह कार्य दो भागों में किया गया है। प्रथम टेंडर के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस से पं बंशराज तिवारी चौक से मावली माता मंदिर गेट तक, मॉवली माता मंदिर गेट से अंबेडकर चौक से लवन रोड श्रीराम ट्रेडर्स तक, श्रीराम ट्रेडर्स से गायत्री मंदिर लवन रोड तक, अम्बेडकर चौक से शुक्ला फ्यूल तक लागत 80.26 लाख रुपए तथा द्वितीय के तहत कलेक्टर बंगला मेन रोड से सिटी कोतवाली तक, सिटी कोतवाली से जनपद तिराहा से एसबीआई गार्डन चौक तक, गार्डन चौक से बस स्टैण्ड से यातायात थाना तक, यातायात थाना से दशहरा मैदान से पोस्ट ऑफिस तक लागत 90.77 लाख रुपए कुल 1 करोड़ 71 लाख रूपयों से अधिक राशि से पाथवे निर्माण कराया गया है।
सीएमओ फोन ही रिसीव नहीं करते
पाथवे में पानी भरने के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई के मोबाईल नंबर 93407 22292 पर फोन कर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।