विमान हादसे में बालको के मालिक अनिल अग्रवाल, सीईओ राजेश कुमार के खिलाफ हो एफआईआर दर्ज – बद्री अग्रवाल 

छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ कोरबा :- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिती सदस्य बद्री अग्रवाल ने कहा कि 19 सितंबर को दोपहर हुए विमान रनवे हादसे में बालको के मालिक अनिल अग्रवाल, सीईओ सहित अवतार सिंह के उपर एफआईआर दर्ज होना चाहिए। कोरबा में कार्यक्रम में शामिल होने आए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी और स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरबा आए जहा खराब रनवे की वजह से प्लेन हिचकोले खाने लगी थी, लेकिन पायलट की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी टल गई, हवाई पट्टी छतिग्रस्त होने की जानकारी होने के बाद भी एयरस्ट्रिप को उतारने की अनुमति देना घटना को आमंत्रण देना था, बालको प्रबंधन किसी बड़ी दुर्घटना को घटित करना चाहता था जिसके लिए उसने खराब हवाई पट्टी पर जहाज उतारने की अनुमति दी थी।

अग्रवाल ने कहा कि बालको प्रबंधन द्वारा कोयला और राखड़ से जनता के साथ खिलवाड़ तो करता ही है अब जन नेताओ से भी खेलने लगा है, बालको आने जाने वाली सड़कों का हाल कोरबा की जनता जानती है जाम, खराब सड़क, उड़ती राखड से जनता परेशान हो चुकी है, कई लोग अपनो को सड़क दुर्घटना में खो चुके है फिर भी बालको प्रबंधन की कुंभकरणीय नींद नही खुल रही हैं।

अगर बालको प्रबंधन का यही रवैया रहा तो सड़क पर उतर कर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, बालको के मालिक का शव यात्रा निकाला जाएगा साथ ही बालको के सीईओ सहित अधिकारियों के घर पर राखड़ वर्ष की जाएगी जिसकी पूरी जवाबदारी बालको प्रबंधन और सीईओ की होगी |

{Casino Online legales en Chile: Mejores Opciones Confiables 2025 Casinos Online Chile|Casinos online legales en Chile en 2025|Los 35 Mejores Casinos Online En Chile Confiables 2025|Top Casinos Online Legales en Chile 2025: ¡Juega Seguro y Gana!|Mejores Casinos Agosto 2025|5 Casinos Online Legales En Chile 2025|Casinos online legales: lista y valoración de casinos online con licencia en Chile|Mejores casinos online en Chile en 2025: sólo sitios legales|Mejores Casinos Online en Chile: Guía Completa para Jugar en 2025|Casinos Online Confiables y Seguros de Chile 08 2025|Casinos Confiables de Chile Casinos Online Seguros|Casinos online Chile: Ranking de Agosto de 2025}

error: Content is protected !!