fake gang rape of a minor: नाबालिक के साथ गैंग रेप की घटना झूठी निकली; नाबालिग प्रेमी को बचाने सहेली के साथ रची बलात्कार की साजिश जानिए
अज्ञात नकाबपोशों द्वारा गैंगरेप की कहानी बनाई गई थी। कहा जा रहा है कि नाबालिग प्रेमी को बचाने सहेली के साथ लड़की ने षड्यंत्र रची थी।
Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोंडागांव : कोण्डागांव जिले के थाना केशकाल में दिनांक 26 नवम्बर को दो अलग अलग प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उनकी नाबालिक पुत्रीयो के साथ दिनांक 25 नवम्बर की सुबह लगभग 5 बजे अज्ञात नकाब पोश बाईक सवार व्यक्तियों के साथ बलात्तार एवं छेडछाड की घटना किया गया।
प्रार्थियो के रिपोर्ट के आधार पर थाना केशकाल में अज्ञात व्यक्तियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी केशकाल के नेतृत्व में, केशकाल पुलिस एवं साइबर शाखा की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम के द्वारा प्रार्थिया पीड़िता एवं अन्य गवाहो से घटना के संबंध में सघन्य पूछताछ करने एवं मोबाईल काल डिटेल, मोबाईल टॉवर डम्प एनालेशिस, साइबर फॉरेन्सिक एविडेन्स के आधार पर पाया गया कि पीड़िता का एक नाबालिक लडके साथ प्रेम संबंध था घटना दिनांक को पीड़िता अपने सहेली के साथ घटना स्थल पर घूमने गई थी।
इसके पहले जो बातें कही गई थी, उसके अनुसार तड़के सुबह केशकाल क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में दो नाबालिग बच्ची जिनका उम्र 13 व 14 साल के करीब है, वे सुबह मोर्निंग वॉक के लिए निकली थी, तभी उनके पास दो बाईक में 6 लोग सवार होकर पहुंचे थे, इन लोगों ने दोनों बच्चीयों से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिए, एक नाबालिग को पकड़ने का प्रयास किए लेकिन वो किसी तरफ से हाथ छुड़ा कर भाग गई। वहीं दूसरी नाबालिग से छेड़छाड़ करने के बाद एक युवक ने उसके साथ जबरन रेप किया और घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनो ही नाबालिग लड़की आदिवासी है।
पीड़िता का परिचित भी वही मिलने आया था इस दौरान उसने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया पीड़िता की सहेली घटना स्थल के कुछ दूरी पर खडी थी इसी दौरान केशकाल की ओर से आ रहे दो मोटर सायकल सवारो को देखकर पीड़िता की सहेली दौडकर पुल के नीचे छिप गई। बाईक सवारो के वहां से गुजर जाने के बाद पीड़िता की सहेली वापस आई। इस बात को सहेली के द्वारा पीड़िता को बताया गया। पीड़िता के द्वारा अपने परिचित को बचाने हेतु पीड़िता एवं उसके सहेली के द्वारा अज्ञात नकाब पोशाक बाईक सवार व्यक्तियो के द्वारा उनके साथ छेडछाड एवं बलात्कार मनगढत एवं झूठी कहानी परिजनो को बताया गया।
सम्पूर्ण विवेचना में पाया गया कि पीड़िता के परिचित अपचारी बालक के द्वारा ही पीड़िता के साथ दोस्ती का फायदा उठाकर उसके साथ घटना दिनांक को बलात्कार किया गया था। पीड़िता के सहेली के साथ छेडछाड संबंधी कोई भी घटना घटित नही होना पाया गया। प्रार्थियो के द्वारा अज्ञात नकाब पोश व्यक्तियो के द्वारा बलात्कार एवं छेडछाड किये जाने की रिपोर्ट झूठी पाई गई। अपचारी बालक के विरूध्द विधि संगत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में केशकाल पुलिस एवं साइबर शाखा टीम का विशेष योगदान रहा है।