factionalism of bjp : केशकाल विधानसभा में प्रत्याशी चयन से पहले भाजपा में दिखी गुटबाजी, बाहरी प्रत्याशी को लेकर हो रहा है विरोध Kondagaon News : 

factionalism of bjp : केशकाल विधानसभा में प्रत्याशी चयन से पहले भाजपा में दिखी गुटबाजी, बाहरी प्रत्याशी को लेकर हो रहा है विरोध Kondagaon News : 

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोंडागांव फरसगांव न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के केशकाल विधानसभा में भाजपा प्रत्यासी चयन से पहले पार्टी में गुटबाजी देखने को मिल रहा है । कुछ दिनों पुर्व केशकाल में आयोजित भाजपा के सम्मेलन पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ भाजपा में प्रवेश किया और अपनी दावेदारी पेश की । उसके बाद से ही केशकाल विधानसभा के भाजपा विधायक पद के दावेदारों और उनके समर्थकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और रायपुर पहुचकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात की उसके पश्चात से केशकाल विधानसभा में भाजपा की गुटबाजी देखने को मिल रहा है,लोग अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Kondagaon News : भाजपा द्वारा आगामी चुनाव के लिए पहली सूची जारी करते हुए विधानसभा के लिए प्रत्यासीयो की घोषणा की जा चुकी है। और अभी केशकाल विधानसभा के लिए प्रत्याशी की घोषणा करना बाकी है । सूची आने से पहले केशकाल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी दावेदार और समर्थको ने 5 अक्टूबर को फरसगांव रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता कर केशकाल के लिए बाहरी प्रत्यासी का विरोध कर स्थानीय प्रत्याशी का चयन करने की बात कही ।

बाहरी प्रत्यासी को नही करेंगे स्वीकार : सेवकराम नेताम–

Kondagaon News : प्रेस वार्ता के दौरान केशकाल के पूर्व विधायक सेवक नेताम ने कहा की केशकाल विधानसभा के जितने स्थानीयो में दावेदारी की है भाजपा उन्हें ही प्रत्याशी बनाये तभी हम सब एक होकर काम करेंगे परन्तु बाहरी प्रत्याशी को हम स्वीकार नही करेंगे। क्योंकि हम केशकाल विधानसभा में 10 साल होने जा रहा है 10 साल से इस क्षेत्र के लिए पोलिंग बूथ में हो चाहे शक्ति केंद्र में हो हम लोग काम कर रहे हैं । चाहे इसके लिए संगठन सर्वे करवाये लेकिन स्थानीय को ही टिकिट दे, इस बात के लिए हम लोग पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह को भी अवगत करवाये है, और हमारे भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष अरुण साहू को भी अवगत करवाएं हैं और संगठन को भी अवगत करवाए हैं ।

Kondagaon News : आज भी हम लोग अपने बातों पर कायम है इसलिए कायम है क्योंकि हमारा जो अधिकार है वे हमे मिले। हम किसी का विरोध नहीं कर रहे हैं हम बाहरी प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं । आचार संहिता की घोषणा में कुछ दिन बचा है और भाजपा की गुट बाजी बढ़ती जा रही है प्रत्याशी का नाम अभी तय नही हुआ है और आपसी विरोध प्रदर्शन से भाजपा के कमजोर होने के संकेत मिल रहे है ।

पार्टी मिलजुलकर करेगी काम– जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा

Kondagaon News : रेस् हाउस में बैठक की सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा रेस्ट हाउस पहुचे, इस दौरान उन्होंने मीडियो के सवालों पर कहा कि भाजपा प्रत्याशी का चयन नही हुआ है छोटे छोटे विषय पर मतभेद था जिसे अब ठीक कर लिया गया है, पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे पार्टी में सभी भाजपा के कमल निशान के लिए काम करेंगे ।

प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद–

Kondagaon News : इस दौरान पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, पूर्व प्रत्यासी हरिशंकर नेताम, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुश्री अनिता नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश दुग्गा, सांसद प्रतिनिधि चम्पा पांडे, प्रदीप सिन्हा, जनपद उपाध्यक्ष सुकलाल मरकाम, भाजयुमो उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल, गोरखनाथ बघेल, यदुदास मानिकपुरी, चौधरी जायसवाल, तुलसीराम साहु, मनीराम मंडावी, सुरेंद्र, शिवलाल नेताम सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहे ।