Explosion in Bemetara gunpowder factory: बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट 12 लोगों की मौत? मलबे में दबे कई मजदूर, विधायक दीपेश साहू मृतक एवं घायलों के परिजनों से किया मुलाक़ात

Explosion in Bemetara gunpowder factory: बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट 12 लोगों की मौत? मलबे में दबे कई मजदूर, विधायक दीपेश साहू मृतक एवं घायलों के परिजनों से किया मुलाक़ात
Explosion in Bemetara gunpowder factory: बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट 12 लोगों की मौत? मलबे में दबे कई मजदूर, विधायक दीपेश साहू मृतक एवं घायलों के परिजनों से किया मुलाक़ात

Explosion in Bemetara gunpowder factory: बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट 12 लोगों की मौत? मलबे में दबे कई मजदूर, विधायक दीपेश साहू मृतक एवं घायलों के परिजनों से किया मुलाक़ात

Explosion in Bemetara gunpowder factory: भूपेंद्र साहू: छत्तीसगढ़ प्रदेश के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में संचालित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी की बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब 8 बजे भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना जबर्दस्त था कि कुछ ही सेकंड में फैक्ट्री की पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह वह गई। हादसे में 10 से 12 मजदूरों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। विस्फोट इतना तगड़ा था कि पास के सौभीटोषी टीबी से लिया गया फुटेज भी। हिलता हुआ दिखाई दे रहा है। विश्पोट की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल में मलचे के साथ चारों तरफ शरीर के चिथड़े बिखरे हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए 7 मजदूरों को रायपुर रेफर कर दिया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई, वहीं का उपचार जारी हैं।

इसे भी पढ़े- ड्रायविंग लायसेंस है परंतु नौकरी कर रहे हैं आंख से दिव्यांग वाली!! छत्तीसगढ़ में इस जगह फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से करता हैं सरकारी नौकरी?

ग्राम पिरदा पहुंचे विधायक दीपेश साहू मृतक एवं घायलों के परिजनों से किया मुलाक़ात. पीड़ित परिजनों को बांधा ढाढंस, प्रदर्शन कर रहे लोगो से किया मुलाक़ात

Explosion in Bemetara gunpowder factory: शनिवार बेमेतरा जिले के ग्राम पिरदा मे स्थित बारूद फैक्ट्री मे जोरदार धमाका हुआ जिसके कई मजदूरों की दबे होने की जानकारी मिली जिसमे 7 मजदूर जो घटना मे घायल थे जिनको तत्काल इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया वही एक व्यक्ति की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Join WhatsApp Group- Join Now

Explosion in Bemetara gunpowder factory: घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा विधायक दीपेश साहू तत्काल झारखंड से चुनाव प्रचार छोड़कर अपने विधानसभा बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम पिरदा पहुंचे। चुकी विधायक दीपेश साहू को लोकसभा के मद्देनज़र नजर झारखण्ड के गोड्डा लोकसभा अंतर्गत महगामा विधानसभा का प्रवाशी प्रभारी का दायित्व दिया गया था। जिसके बाद कल घटना की जानकारी मिलते ही चुनाव प्रचार छोड़कर आज सुबह बाई रोड अपने निजी वाहन से ग्राम पिरदा पहुंचे जहां फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन मे बैठे लोगो से मुलाक़ात किया और पीड़ित परिजनों और क्षेत्रवाशियों से मुलाक़ात कर सबकी मांगो को सुनी और हर संभव मदद का मृतक एवं पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया। इस दौरान मृतक और घायलों के परिजनों कम्पनी के अंदर मुलाकात किया और परिजनों को ढाढस बांध। और कहा की घटना बहुत ही हृदय विदारक है घटना की कई लोगो की दबे होने की जानकारी मिली। जिनको प्रशासन की टीम द्वारा रेस्कयु कर निकाला जा रहा हैँ। इसके साथ ही विधायक साहू ने परिजनों और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हूए कहा की हमारी सरकार आप सभी श्रमिकों के परिवार के साथ है। आप लोग जैसे चाहेंगे हर संभव मदद किया जाएगा कहा।

इसे भी पढ़े- Birth Certificate: घर बैठे-बैठे 5 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र बनाएं और डाउनलोड करें, यहां से बनेगा

अधिकारियो को बारीकी से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

Explosion in Bemetara gunpowder factory: विधायक दिपेश शनिवार सुबह 7:57 बजे हूए ब्लास्ट घटना स्थल का निरिक्षण किया। जिसके बाद घटना स्थल देख विधायक साहू की आंखे नम हो गई। विधायक ने कहा की घटना बहुत ही हृदय विदारक हैँ घटना की जितनी निंदा की जाये कम है। इस दौरान उन्होंने दुर्ग रेंज के आईजी बेमेतरा कलेक्टर, एसपी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि घटना की जितनी हो सके बारीक से जांच की जाये और इस घटना मे जितने भी दोषी लोग है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे जितने घायल और मृतक परिजन है उनको न्याय मिल सके। साथ ही जांच ऐसे की जाए की दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो।

इसे भी पढ़े- सेक्स स्कैण्डल ब्लैकमेलिंग कांड के आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही बलौदाबाजार पुलिस प्रसासन! डेढ़ महीने पहले हुई थी FIR, पुलिस पर उठ रहे सवाल?

प्रदर्शन पर बैठे लोगो से जमीन मे बैठकर किया चर्चा, सुनी बातें

Explosion in Bemetara gunpowder factory: विधायक दीपेश साहू पिरदा पहुंचते ही सबसे पहले फैक्ट्री के मेन गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगो से मुलाक़ात किया और उनकी मांगो को सुनी। साथ ही विधायक साहू ने कहा की हमारी सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। मृतकों को हमारी सरकार द्वारा 5 – 5 लाख की और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि की घोषणा की जा चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा की मुझे बोरसी पिरदा के जनता ने एक जनसेवक और जनप्रतिनिधि के रूप मे क्षेत्र के विधायक के रूप मे चुना हैँ तो मै इस पुरे मामले मे जनता के साथ हु जनता जैसे कहेँगे वैसे मै करूँगा। पीड़ित परिवार की जो मांग रहेगी मै कम्पनी के मालिकों से बात करके उनके जितनी मांग है। उनको पूरा करने के लिए कहूंगा कहा। चुकी जनता मेरे विधानसभा क्षेत्र के हैँ तो मै शुरू से जनता के साथ खड़ा हु और अंत तक जनता के साथ रहकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने मे मदद करूँगा।

इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

Explosion in Bemetara gunpowder factory: उन्हीने यह भी कहा की इस दुःख द घड़ी के समय मे हमें विरोध ना कर पीड़ित परिजनों की को सहयोग कर उनके साथ खड़े रहने की आवश्यकता है, चुकी ये सभी हमारी परिवार के सदस्य है। हम एक दूसरे से लड़ेंगे तो न्याय कैसे मिलेगा। हमें शासन प्रशासन को जांच और कार्यवाही मे मदद करने की जरूरत हैँ जिससे पारदर्शिता के साथ घटना की जाँच की जाये और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो सके और हमारे जो मृतक और घायल साथी है, उनको न्याय मिल सके।

Join WhatsApp Group- Join Now

chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर,  दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित