Exclusive News : खनिज विभाग की निष्क्रियता से, हाथी विभाग के कर्मचारी ने उठाया बीड़ा, रेत चोर ट्रैक्टर छोड़ कर भागे देखिए वाईरल वीडियो
Chhattisgarh Talk / भूपेंद्र साहू / Korba : कोरबा जिला में रेत का अवैध उत्खनन आम बात सी हो गई है वही कोरबा बाल्को कुसमुंडा में रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर है वही एक अजीब घटना देखने को मिली कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल का कोरबी सर्कल भी जिले के अन्य स्थानों की तरह ही रेत चोरों का स्वर्ग बना हुआ है। घने जंगल से चोर ट्रैक्टर में रेत भरकर उसको जहां-तहां खपाते हैं। लगता है चोरों की यह हरकत जंगली हाथियों को भी नागवार गुजर रही है।
Inaction of Mineral Department चोरों की यह हरकत जंगली हाथियों को भी नागवार गुजर रही है। तभी तो रेत भरे ट्रैक्टर के पीछे जैसे ही एक हाथी पड़ा, चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। हाथी ने गुस्से में आकर ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास पर ऐसे नही हो पाया जिससे एक हाथी द्वारा उसको जंगल मे धकेलने का प्रयास किया। ट्रैक्टर पलटा तो नहीं लेकिन सड़क के किनारे लुढ़क गया।और एक पेड़ से टकरा गई, जंगल मे रेत का अवैध उत्खनन पर प्रशासन कब रोक लगा पाती है ये देखने वाली बात है
खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की बात की जाती है लेकिन छोटे मोटे रेत चोरों तक ही हाथ पहुंचते है बड़े रेत चोर जो सरगना बना कर चोरी कर रहे है उन पर हाथ डालने से कतरा रहे है खनिज विभाग ऐसा लगता है खनिज विभाग के संरक्षण में जिले में अवैध खनन चल रहा है
चांपा की रायलती से कोरबा में रेत का सप्लाई किया जाता है लेकिन हकीकत कुछ और है 1घंटे की सफर में भी ट्रक से पानी ऐसे गिरता है जैसे अभी नदी से निकाले हो, एक रॉयल्टी से दिन भर में 12 ट्रिप लगाती है टीपर, फिर भी खनिज विभाग को नही दिखता है
जैसा भी हो खनिज विभाग ही ऐसा विभाग नही है जो ऐसा कर रहा है
एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे खनिज इंस्पेक्टर के सामने ट्रैक्टर मालिक रेत से भरी ट्रैक्टर को खाली कर के चला गया और उस ट्रैक्टर पर और उस जगह पर खनिज विभाग के इंस्पेक्टर के द्वारा दुबारा कार्यवाही नही की गई इससे खनिज विभाग के अधिकारी और इंस्पेक्टर की कही न कही मिलीभगत को दर्शाता है