Exclusive News: बलौदाबाजार में ट्रैक्टर पर कलेक्टर! ऐसी अनियमितता अपने नही देखी होगी कभी? ट्रैक्टर रैली में यातायात नियमो का हुआ खुलेआम उलंघन देखिए रिपोर्ट

बलौदाबाजार में ट्रैक्टर पर कलेक्टर! ऐसी अनियमितता अपने नही देखी होगी कभी? ट्रैक्टर रैली में यातायात नियमो का हुआ खुलेआम उलंघन देखिए रिपोर्ट | Baloda Bazar Collector Voters Aware By Tractor
बलौदाबाजार में ट्रैक्टर पर कलेक्टर! ऐसी अनियमितता अपने नही देखी होगी कभी? ट्रैक्टर रैली में यातायात नियमो का हुआ खुलेआम उलंघन देखिए रिपोर्ट | Baloda Bazar Collector Voters Aware By Tractor

ऐसी अनियमितता क्या अपने पहले कभी देखी? इस रिपोर्ट को पढ़कर आप हो जाएंगे हैरान पढ़िए हमारी स्पेशल रिपोर्ट….

यातायात नियमों को ताक पर रख कर निकला गया मतदाता जागरूकता ट्रैक्टर रैली

Baloda Bazar Collector Voters Aware By Tractor: बलौदाबाजार जिले में मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था। जिसमे ट्रैफिक नियमों का प्रशासन ने खुलेआम उल्लंघन किया। ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर ट्रैक्टर ट्राली में महिलाओं, स्कूली छात्र छात्राओ समेत सैकड़ो लोग सवार थे। यू तो आम दिनों में सड़कों पर ट्रैक्टर की ट्रॉली या अन्य माल वाहक गाड़ियों में सवारी बैठाने पर यातायात पुलिस मोटी फाइन वसूलती है। लेकिन प्रशासन के इस रैली के सामने यातायात विभाग ने भी आंखों में पट्टी बांध ली। बताया जा रहा कि इस रैली में करीब 101 ट्रैक्टर शामिल हुए थे। आपको आश्चर्य  होगा यह जानकर की जिस ट्रेक्टर को कलेक्टर केएल चौहान चला रहे थे उस वाहन पर नम्बर प्लेट नज़र नही आ रहा जिसे आप खुद देख सकते हैं।

यातायात नियमों का किया गया उल्लंघन 

Baloda Bazar Collector Voters Aware By Tractor: एक तरफ जहां आम लोगो में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 101 ट्रैक्टरों से रैली निकाला जा रहा है तो वही दूसरी ओर यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

हो सकती थी बड़ी घटना

Baloda Bazar Collector Voters Aware By Tractor: बलौदाबाजार के तहसीलदार, पटवारी व अन्य लोग इस 25 किलोमीटर की मतदाता जागरूकता ट्रैक्टर रैली में ट्रैक्टर और ट्राली के बीच खड़े हुए मौजूद थे जिसे आप फ़ोटो या वीडियो में देख सकते हैं, आपको बता दे कि ट्रैक्टर और ट्राली को जोड़ने वाला बीच का हिस्सा होता हैं जिसे टोचन या टोचन पिन कहा जाता हैं, जिसमे जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार व अन्य लोग खड़े दिखे जबकि थोड़ी भी चूक होती तो यह बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि ऐसा कुछ नही हुआ, हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्योकि ट्रैक्टर के 4 पहिये व ट्राली के 4 पहिए के बीच हैं का वह हिस्सा हैं, थोड़ी सी चूक बड़ी घटना को दावत दे सकता था।

इसे भी पढ़े- कृपया इधर भी ध्यान दें साहब… 41 प्रकरण से आस बंधी भाटापारा शहर की देखे पूरी रिपोर्ट

नही था ट्रेक्टर वाहनों में RTO रजिस्टर नम्बर प्लेट…

Baloda Bazar Collector Voters Aware By Tractor: बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान द्वारा अनोखे अंदाज में ट्रैक्टर खुद चलाकर वोटर्स को अवेर्नेस कर रहे ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करे लेकिन रैली में उपयोग किये जाने वाली ज्यादातर ट्रैक्टर में वाहनों का नम्बर गायब था तो किसी मे नम्बर तो लिखा होता हैं लेकिन पीली पट्टी में वो भी मैनवाली लिखा हुआ ना कि RTO से जारी नंबर प्लेट, आरटीओ के गाइडलाइंस के अनुसार हम बात करे तो आरटीओ प्राइवेट व्हीकल पर नंबर प्लेट सफेद या काले रंग पर लिखी होनी चाहिए और व्यावसायिक वाहनों पर नंबर प्लेट पीले रंग में होनी चाहिए। ऐसे में यह बड़ा सवाल उठता हैं कि जिले के मुखिया ऐसा करता है तो रैली का नाम दिया जाता हैं लेकिन आम आदमी हो तो उसपर चालान काट कार्यवाही करती हैं, खैर हमारा काम सच्चाई को आप तक पहुचना हैं बाकी आप कमेंट कर बताये रैली में क्या ऐसा करना क्या सही हैं?? क्या कार्यवाही होनी चाहिए? क्या जिम्मेदार ऐसा कृत्य कर सकता हैं?

नंबरप्लेट से जुड़े क्या है नियम?

Baloda Bazar Collector Voters Aware By Tractor: गाड़ी पर नंबर प्लेट का नंबर का साइज ढाई इंच का होना अनिवार्य है। गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट का नंबर पढ़ने योग्य होना चाहिए। नंबर प्लेट पर नंबर एक ही साइज व सीधे-सीधे लिखे होने चाहिए, ऊपर-नीचे लिखे नंबर को खराब या आपत्तिजनक माना जाएगा। नंबर प्लेट पर किसी विभाग या सांकेतिक चिह्न नहीं होना चाहिए। प्राइवेट व्हीकल पर नंबर प्लेट सफेद या काले रंग पर लिखी होनी चाहिए और व्यावसायिक वाहनों पर नंबर प्लेट पीले रंग में होनी चाहिए।

यहां से निकली रैली

Baloda Bazar Collector Voters Aware By Tractor: रैली जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर,गौरव पथ,बस स्टैंड, अंबेडकर चौक होते हुए लवन रोड की तरफ पनगांव बाय पास, से सकरी बाय पास होते हुए पुनः अंबेडकर चौक,बस स्टैंड,गार्डन चौक,जनपद पंचायत कार्यालय के रास्ते होते हुए भाटापारा रोड सकरी बाय पास तक वहा से वापसी होते हुए कलेक्टोरेट चौक से स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही समाप्त हुई।

इसे भी पढ़े- जांजगीर-चांपा लोकसभा चुनाव 2024: जांजगीर-चांपा लोकसभा चुनावी क्षेत्र, इतिहास, प्रत्‍याशी, चुनाव परिणाम

उठ रहे सवाल?

Baloda Bazar Collector Voters Aware By Tractor: इस संबंध में जानकारी के लिए बलौदाबाजार यातायात DSP अमृत कुजूर से संपर्क किया गया लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते बात नही हो पायी, जिम्मेदार व संबंधित अधिकारियों से कल बात कर खबर पुनः प्रकासन किया जाएगा, आखिर क्यों ऐसी अनियमितता हुई? यातायात नियमो का उलंघन क्यो? आखिर कौन गैर जिम्मेदार अधिकारी हैं जिसमे रैली के लिए ट्रैक्टर का व्यवस्था किया था? क्यो की जिले के मुखिया द्वारा मतदान रैली निकाली गयी थी जिसमे जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे। और उसमें ऐसा कृत्य निकलकर सामने आना यह बुरी खबर हैं।