Exclusive News: NCB टीम इंदौर की बड़ी कार्यवाही! लगभग 2 करोड़ के गांजे के साथ 5 आरोपियों की गिरफ्तार पढ़े

Exclusive News: NCB टीम इंदौर की बड़ी कार्यवाही! लगभग 2 करोड़ के गांजे के साथ 5 आरोपियों की गिरफ्तार पढ़े

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो इंदौर की बड़ी कार्यवाही… 2 करोड़ की गांजा के साथ 5 आरोपियों सहित एक मारूति स्विप्ट कार व माजदा जप्त

Bemetara News/उमा शंकर: Bemetara News: बेमेतरा मादक पदार्थ गांजा से भरा ट्रक भूसे में छूपाकर 2 करोड़ की गांजा को इंदौर की एन सी बी टीम की तीन दिनों के लगातार इन्वेस्टिगेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी इंदौर NCB टीम ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सिमगा रोड स्थित मुख्य मार्ग पर स्थित राजपूत ढाबे के पास हुई आरोपियों की गिरफ्तारी कार्यवाही में लगभग 2 करोड़ का गांजे के साथ 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

इसे भी पढ़े– राब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल!! जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?

बेमेतरा जिले के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच ली जानकारी जांच में NCB टीम ने मौके पर स्विफ्ट कार C.G. -10 AK 2802, व CG- 25-H 0370 माजदा जप्त जांच उपरांत लगभग 6 क्विंटल 28 किलो गांजा बरामद धान की भूसी के अंदर छुपाकर ठिकाने तक पहुंचाने का लिया था जिम्मा 15 दिन पहले मध्य प्रदेश में एक बड़ी कार्यवाही करने की बात स्वापक नियंत्रण ब्यूरो इंदौर की अधीक्षक ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। इस दौरान पत्रकारों के द्वारा पुछे कुछ जानकारियां देने से मना किया जिसमें आरोपियों का नाम ना बतलाने कही गईं।