Exclusive News: बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को छत्तीसगढ़ शासन ने किया निलंबित

Baloda Bazar Collector & SP Suspend
Baloda Bazar Collector & SP Suspend

Exclusive News: बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को छत्तीसगढ़ शासन ने किया निलंबित

IAS, IPS के खिलाफ राज्य शासन की बड़ी कार्यवाही, बलौदाबाजार के कलेक्टर रहे के एल चौहान और एसएसपी सदानंद कुमार को राज्य शासन ने किया निलंबित, कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए किया निलंबित।

Exclusive News: बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को छत्तीसगढ़ शासन ने किया निलंबित
Exclusive News: बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को छत्तीसगढ़ शासन ने किया निलंबित

Img 20240614 Wa0001

निलबंन अवधि में आईएएस केएल चौहान का मुख्यालय महानदी भवन होगा. वहीं निलबंन अवधि में एसपी पी सदानंद का मुख्यालय पुलिस मुख्यालय रायपुर रहेगा.

बता दें, 15 और 16 मई की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे. इस बीच सोमवार को गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की. वहीं जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया. जहां प्रदर्शन हिंसक हो गया. जिसके बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में वहां मौजूद 20-30 पुलिसकर्मी घायल हो हुए. फिलहाल, शहर में 16 जून तक धारा 144 लागू है.