Exclusive Naxalites presence : अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों ने फेका बैनर पोस्टर

अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों ने फेका बैनर पोस्टर,, नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी कराई दर्ज ,भैरमगढ़ एरिया कमेटी के पर्चे फेके,, अमित शाह में दौरे से पहले नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।Exclusive Naxalites presence

Chhattisgarh Talk Exclusive News मोहम्मद अल्ताफ : दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा है । चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हैं। जवानों द्वारा सघन सर्चिंग पुरे जिले में की जा रही है। इसके बाद भी नक्सलियों ने भांसी इलाके में बैनर पोस्टर फेक के अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है । पोस्टर में साम्राज्यवाद दलाल नोकर शाही पूंजीवाद विरोध जैसे शब्द लिखे गए हैं ।सूत्रों की माने तो भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने इस पोस्टर फेका है