बलौदाबाजार में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 750 पाव देशी मदिरा और 5 लाख की कार जब्त। दो आरोपी गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम की धाराएं लगीं।
बलौदाबाजार | जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश, कलेक्टर दीपक सोनी और जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में गठित टीम ने 17 जुलाई 2025 को चौरेंगा से दरचुरा मार्ग पर घेराबंदी कर 135 बल्क लीटर नॉन-ड्यूटी पेड देशी मदिरा और एक I-20 कार जब्त की है।
कार में शराब की बड़ी खेप
आबकारी पुलिस ने बताया कि आरोपी
- मोनू उर्फ गिरीत वर्मा (29 वर्ष), निवासी ग्राम चौरेंगा, थाना सिमगा
- राकेश कुमार सेन (39 वर्ष), निवासी बनसांकरा, थाना सिमगा
आई-20 कार में 11 प्लास्टिक बोरियों (हर बोरी में 50 पाव) और 1 नीली बैग (200 पाव) में कुल 750 पाव (135 लीटर) देशी मदिरा मसाला भरकर ले जा रहे थे।
तलाशी के दौरान शराब मिलने पर दोनों आरोपियों को गवाहों की उपस्थिति में मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य ₹75,000 है, वहीं वाहन I-20 की कीमत ₹5 लाख आँकी गई है।
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा:
- 34(2) (अवैध रूप से शराब का परिवहन)
- 59(क) (अवैध बिक्री हेतु मदिरा परिवहन)
- 36 (अनुज्ञप्ति के बिना मदिरा संधारण)
के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया।
कौन-कौन रहे शामिल इस कार्रवाई में?
इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम के निम्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने विशेष भूमिका निभाई:
- जलेश कुमार सिंह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
- मनराखन नेताम व दिनेश कुमार साहू, आबकारी उपनिरीक्षक
- राधा गिरी गोस्वामी, मुख्य आरक्षक
- राजुकमारी पैकरा, नगर सैनिक
कार्रवाई से तस्करों में दहशत
जिला आबकारी विभाग के मुताबिक,
“जिले में लगातार हो रही सतत गश्त और धरपकड़ की कार्रवाइयों से अब शराब तस्करों में भय का वातावरण बन गया है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान और तेज़ी से जारी रहेगा।”
SI मनु नेताम, आबकारी निरीक्षक ने छत्तीसगढ़ टॉक को बताया कि
आबकारी आयुक्त महोदय एवं जिला कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विश्वसनीय सूचना के आधार पर 17 जुलाई को हमारी टीम ने चौरेंगा-दरचुरा मार्ग पर कार्रवाई करते हुए आई-20 वाहन से अवैध रूप से परिवहन की जा रही 135 बल्क लीटर देशी मदिरा जब्त की है।
इस दौरान दो आरोपियों को मौके पर ही गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। हमने मदिरा व वाहन को विधिवत ज़ब्त कर न्यायालयीन प्रक्रिया में अग्रिम कार्रवाई की है। हमारा प्रयास है कि जिले में अवैध मदिरा व्यापार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए, और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी।— एसआई मनु नेताम, आबकारी निरीक्षक, भाटापारा
📢 आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now
- विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172
-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)
ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!
Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?
आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान