Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Excise department Locked : आबकारी गोदाम में महिलाओं ने लगाया ताला, कंट्रोल रूम का घेराव आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी

Chhattisgarh Talk आशीष राजपूत / बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भारतीय जनता पार्टी एवं महिला मोर्चा द्वारा आज बालोद शहर स्थित आबकारी नियंत्रण कक्ष का घेराव किया गया इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूम झटकी भी देखने को मिली महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आबकारी के मुख्य शराब गोदाम में ताला लगा दिया और आबकारी विभाग देखता रहा।

जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज ने पुलिस कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि उनके गर्दन में चोट आई है हाथ पकड़ कर खींचना छोड़ पुलिस ने उनकी गर्दन पड़कर खींची की है जिससे उन्हें चोटें आई हैं दरअसल महिला मोर्चा कार्यकर्ता शराबबंदी की मांग को लेकर आज आबकारी विभाग का गिराव कर रहे थे शहर भ्रमण करने के बाद सैकड़ो की संख्या में महिलाएं आपकारी नियंत्रण कक्ष पहुंचे सबसे पहले तो उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए पहले बैरिकेड को तोड़ दिया और कार्यालय तक जा पहुंचे यहां तक कि शराब कंट्रोल रूम में मुख्य गोदाम में ताला तक लगा दिया गया।

आबकारी के शय में बिक रही शराब

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि आबकारी विभाग के शय में ही यहां पर अवैध शराब की बिक्रियां हो रही है गांव गांव वाला वेद शराब बिक रहे हैं ढाबों में शराब पड़ोसी जा रही है और कार्रवाई के नाम पर आबकारी विभाग लगातार खानापूर्ति करती आ रही है उन्होंने आबकारी उप निरीक्षक सहित आपकारी कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मैं आपको सूची दूंगा कि कौन-कौन शराब बेचता है और कौन उन्हें भेजवाता है अगर आपको रोकना है तो उन्हें रोके हम तो केवल न्याय मांगने यहां पर पहुंचे हुए हैं इस दौरान जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार काफी आक्रोशित नजर आए और पुलिस से उनकी तू तू में मैं आबकारी अधिकारियों से तू मैं मैं भी होती रही।

मुख्य गोदाम में ताला

जिला पंचायत की सदस्य कृतिका साहू भाजपा नेत्री रश्मि साहू ने आबकारी नियंत्रण कक्ष के समीप बने आबकारी विभाग के मुख्य गोदाम जहां से शराब की सप्लाई होती है वहां पर जाकर ताला लगा दिया और जमकर आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई इस दौरान आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक एवं अधिकारी कर्मचारी दूर से ही देखते रहे — कृतिका साहू,जिला पंचायत की सदस्य,

नकली शराब पीने से हो रही मौंते

“कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी करने की घोषणा की है. लेकिन अभी तक उनका वादा पूरा नहीं हो पाया है. नकली शराब पीकर लोगों की मौतें हो रही है. इसलिए हम आबकारी विभाग में ताला लगाने आए हैं. लगातार छत्तीसगढ़ में नशे के कारण आरपाधिक घटनाएं होती रहती है जशपुर में जहरीली शराब पीकर लोगों की मृत्यु हो रही है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अब हमारे मुख्यमंत्री नहीं रहे केवल नशे के सौदागर हो गए हैं मौत के सौदागर हो गए हैं अवैध शराब बेचने वालों के मुख्यमंत्री हैं वह– शीतल नायक,बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष

 

Leave a Comment


Img 20230917 Wa0017

Sit On Strike In Durg Bhilai News : पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे 24 घंटे से अधिक थाने के सामने परिजनों के साथ धरने पर बैठे हुए साथ ही अरुण साव और विधायक देवेंद्र यादव में घरने में समर्थन देने पहुचे

Read More »
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लाभ पाने के लिए बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग होना जरूरी है, क्या है बैंक से आधार सीडिंग का मतलब, जिसके लिए बैंक में खाता धारकों की बैंक में लग रही है लंबी लाइनें

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लाभ पाने के लिए बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग होना जरूरी है, क्या है बैंक से आधार सीडिंग का मतलब, जिसके लिए बैंक में खाता धारकों की बैंक में लग रही है लंबी लाइनें