example of honesty :  किसान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल रास्ते मे पड़े 13 लाख 30 हजार को पुलिस को सुपुर्द देखिए 

example of honesty :  किसान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल रास्ते मे पड़े 13 लाख 30 हजार को पुलिस को सुपुर्द देखिए

मटिया निवासी किसान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल..खोखली के पास व्यापारी के थैले से गिरे 13 लाख 30 हजार को पुलिस को किया सुपुर्द..ग्रामीण पुलिस ने ईमानदार किसान का मालाओं से सम्मानित कर व्यापारी ने किया नगद राशि से पुरस्कृत।

Chhattisgarh Talk / अमृत साहू / भाटापारा : आज के समय मे लोग पैसो के लिए अपनो के खिलाफ जा कर अपराध की राह चुन लेते है तो वही भाटापारा क्षेत्र में एक किसान ऐसे भी है जिन्होंने रास्ते मे पड़े 13 लाख 30 हजार को पुलिस को सुपुर्द कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है ।दरसल भाटापारा के एक मिल व्यवसायी चंद्रभान गंगवानी थैले में 13 लाख 30 हजार लेकर खोखली अपने मिल जा रहे थे इसी बीच वो थैला कही गिर गया । जिसकी सूचना ग्रामीण पुलिस को दी गई तो उन्होंने सिटी सर्विलांस कैमरे की मदद ली और उसमें दिख रहे बुजुर्ग की पहचान मटिया निवासी किसान रुनु साहू के तौर पर हुई जिसके घर जाने पर उसने पैसे से भरा थैला पुलिस को सुपुर्द कर किया । जिसे भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर  थाने में फूल मालाओं से सम्मानित किया गया और मिल व्यवसायी ने इतनी बड़ी राशि को बिना लालच के वापस करने पर इनाम के तौर पर 11 हजार की राशि पुरस्कार के तौर पर भेंट किया ।

 

error: Content is protected !!