Enrollment In Election 2023 : सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में 20 अक्टूबर को होगा मोहन संत का नामांकन

Enrollment In Election 2023 : सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में 20 अक्टूबर को होगा मोहन संत का नामांकन

Chhattisgarh Talk / कोण्डागांव : कांग्रेस पार्टी कोंडागांव जिले क़े दोनों विधानसभा कोण्डागांव केशकाल के अधिकृत प्रत्याशीयों का नामांकन फॉर्म 2023 विधानसभा चुनाव हेतु नवरात्र क़े छठी तिथि 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ क़े मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज क़े नेतृत्व में जिले क़े कई हजार कार्यकर्ताओं मतदाताओं की मौजूदगी मे नामांकन फॉर्म जिला निर्वाचन कार्यालय मे जमा करेंगे।

ज्ञात हो की कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव ने जिले क़े सभी कार्यकर्ताओ को चौपाटी मैदान आदिवासी विश्राम भवन क़े पास एकत्रित होने संबंधी सुचना जारी की है जहाँ पर सभी कार्यकर्ताओं को सभा क़े माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सम्बोधित करेंगे सभा से निकलकर रैली की शक्ल मे जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर कांग्रेस पार्टी क़े अधिकृत प्रत्याशी कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से मोहन मरकाम एवं केशकाल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82 से संत नेताम का नामांकन फॉर्म जमा करेंगे। संतराम नेताम व मोहन मरकाम दोनों ने एक साथ ही कलेक्टर कार्यालय पहुंच फॉर्म लिया था और जमा भी एक साथ ही करेंगे।

 

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’ – Lok Sabha Election 2024