CPC सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर (HOD) की हत्या, फैक्ट्री में लहूलुहान हालत में मिली लाश, पुलिस को जानकारी दिए बिना अस्पताल पहुंचाया शव

CPC सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर (HOD) की हत्या, फैक्ट्री में लहूलुहान हालत में मिली लाश, पुलिस को जानकारी दिए बिना अस्पताल पहुंचाया शव
CPC सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर (HOD) की हत्या, फैक्ट्री में लहूलुहान हालत में मिली लाश, पुलिस को जानकारी दिए बिना अस्पताल पहुंचाया शव

CPC सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर (HOD) की हत्या, फैक्ट्री में लहूलुहान हालत में मिली लाश, पुलिस को जानकारी दिए बिना अस्पताल पहुंचाया शव

फैक्ट्री में लहूलुहान हालत में मिली थी कोल हैंडलिंग प्लांट (CPC) के एचओडी HOD बालराजू राव की लाश।

CPC Cement Plant:सुबोध तिवारी- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक निजी सीमेंट फैक्ट्री के अंदर कोल हैंडलिंग प्लांट (CPC) के एचओडी बालराजू राव (50) की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हत्या सीपीसी CPC सीमेंट प्लांट के इंचार्ज संजय तिवारी और उसके साथियों ने की है। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

इसे भी पढ़े- तेज तर्रार अधिकारियों को ठेंगा दिखाते अपराधी, पुलिस की कथनी और करनी में दिख रहा फर्क

CPC Cement Plant: उसके परिजन पूर्व आर्मीमैन लक्ष्मण राव ने बताया कि, बालराजू राव रोज की तरफ ड्यूटी पर गया था। उसका पिछले कुछ दिनों से कोयले की किल्लत को लेकर सीपीसी के इंचार्ज संजय तिवारी से विवाद चल रहा था। कोयले की कमी के चलते सीमेंट प्लांट भी दो दिन से बंद था।

उन्होंने कहा कि, बालराजू काम का अधिक लोड होने पर संजय तिवारी पर काम सही से करने का दबाव बनाया था। इसी बात को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस को जानकारी दिए बिना अस्पताल पहुंचाया शव

पुलिस के मुताबिक, हत्या सीपीसी प्लांट के पीछे गैलरी में सुबह 8-9 बजे के बीच हुई है। मामले की जानकारी कंपनी प्रबंधन को दे दी गई है। प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव को सीधे सुपेला अस्पताल पहुंचा दिया। वहां डॉक्टरों ने बालराजू को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़े- वाह क्या सिन हैं साहब???????? शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

CPC Cement Plant: इस मामले में जब सीमेंट प्लांट के एचआर हेड धर्मेश शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि, उनके कर्मचारी की मौत हुई है, लेकिन यह हत्या है या दुर्घटना इस बारे में वो कुछ भी नहीं बता सकते।

पत्नी की पहले हो चुकी है मौत

बालराजू राव की पत्नी की कैंसर के चलते दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी दो बेटियां हैं। उनकी परवरिश पिता ही कर रहे थे। उनकी दोनों बेटियां मां की मौत के सदमे से अभी पूरी तरह उभरी भी नहीं थी कि सिर से पिता का साया उठ गया है।

CG railway News: भाटापारा रेलवे स्टेशन में मिला युवक की लाश, रेलवे स्टेशन परिसर में फैली सनसनी