आप से टिकट मिलना लगभग तय बिंद्रानवागढ़ से फिर एक बार भाजपा ने खेला पुराने चेहरे पर दाव, गोवर्धन मांझी होंगे भाजपा के प्रत्याशी क्या कार्यकर्ता इस बार क्या “हम साथ साथ हैं” होंगे या फिर “हम आपके हैं कौन” सिटिंग विधायक का कटा टिकट
Eletion2023 : भाजपा को झटका, “हम साथ साथ हैं” होंगे या फिर “हम आपके हैं कौन” टिकट बंटवारे से नाराज होकर भागीरथी मांझी हुए आम आदमी पार्टी में शामिल
Chhattisgarh Talk / बिंद्रानवागढ़ न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में भाजपा ने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी से आगे निकल गई। जहां करीब एक माह पूर्व प्रत्याशियों को पहली लिस्ट जारी की गई थी जिसमें गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा से भाजपा ने रोहित साहू को टिकट दिया है। वहीं निर्वाचन आयोग के चुनाव तारीखों की ऐलान के साथ ही भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। जिसमें 64 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को टिकट दिया है।
प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
अब तक भाजपा ने प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में से कुल 85 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक एक भी सीट से प्रत्याशी का नाम जारी नहीं कर सकी है। प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होने से पूर्व कुछ सीटों में यह कयास लगाया जा रहा था के इस बार नए चेहरों को टिकट दिया जायेगा पर भाजपा ने ओल्ड इस गोल्ड की तर्ज पर एक बार फिर पुराने चेहरों पर दांव खेला है, खास बात यह है कि गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक डमरूधर पुजारी का टिकट काट कर 2013 के विधायक रहें गोवर्धन मांझी पर पार्टी ने दाव लगाया हैं। जबकि कुछ भाजपा समर्थक इस सीट पर नए चेहरे की उम्मीद कर रहे थे।
पर भाजपा ने इस बार भी कद्दावर नेता भागीरथी मांझी और सिटिंग विधायक को टिकट ना देकर ओल्ड इज़ गोल्ड के तर्ज पर पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी पर भरोसा जताया हैं। हालांकि भाजपा बिंद्रानवागढ़ सीट को अपना गढ़ मानती हैं,लगातार इस सीट पर भाजपा के विधायक जीतते आ रहे हैं पिछले तीन चुनावों से इस सीट पर भाजपा के विधायक ही अपना परचम लहराने में कामयाब हुआ हैं,पर इस बार भूपेश सरकार के विकास कार्यों का हवाला देकर कांग्रेसी नेताओं ने भी भाजपा के किला को ध्वस्त करने में एकजुट नजर आ रहे हैं।
दिग्गज नेता टिकट के लिए दावा ठोकते
अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा अपना परंपरागत किला को बचाने में कामयाब होता हैं या फिर कांग्रेस इस बार कोई बड़ा उलट फेर करने में कामयाब होगी। टिकट बंटवारे से पूर्व बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के मौजूदा डमरूधर पुजारी को हटाकर नए को मौका देने का भी चक्रव्यूह तैयार किया गया था, वहीं सोशल मीडिया में भाजपा के कई दिग्गज नेता टिकट के लिए दावा ठोकते हुए प्रत्याशी के तौर पर आगे चल रहे थे,लेकिन लिस्ट जारी होते ही ये दौड़ से बाहर हो गए। टिकट नहीं मिलने से असंतुष्ट भाजपा के भागीरथी मांझी ने बुधवार को पार्टी से त्याग पत्र देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर सबको चौका दिया हैं।आगे देखना है कि ऐसे नेता चुनाव में क्या कदम उठाते हैं,वे ‘हम साथ साथ है’ या ‘हम आपके है कौन’ का राग अलापेगे।
पिछले विधानसभा चुनावों के आंकड़े पर एक नजर:
- विधानसभा चुनाव 2003 ओंकार शाह(कांग्रेस) वोट- 53209,गोवर्धन मांझी(भाजपा) वोट-44413
- विधानसभा चुनाव 2008 डमरूधर पुजारी(भाजपा) वोट-67505,ओंकार शाह(कांग्रेस) वोट-50801,
- विधानसभा वर्ष 2013 गोवर्धन मांझी (भाजपा) वोट-85843,जनक ध्रुव(कांग्रेस) वोट- 55307
- विधानसभा चुनाव 2018 डमरूधर पुजारी(भाजपा) वोट-79619, संजय नेताम(कांग्रेस) वोट -69189
भाजपा के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी में हुए शामिल:
मंगलवार को दिनभर चले उठा पटक के बीच देर शाम खबर निकल कर आई की बाबा उदयनाथ, भागीरथी मांझी, हलमन धुर्वा समेत उनके कई समर्थक बुधवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लेंगे। आप पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बाबा उदयनाथ के कदलीमुड़ा स्थित आश्रम में आयोजित बैठक में यह निर्णय हुआ है,भागीरथी मांझी ने आखिरकार आम आदमी पार्टी का दामन बुधवार को थाम लिया, अब कयास लगाया जा रहा है आम आदमी पार्टी की और से भागीरथी मांझी बिंद्रानवागढ़ से प्रत्याशी होंगे,सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि भागीरथी मांझी को भाजपा के अन्य दावेदारों का भी पूरा समर्थन मिलेगा।
अब तक तो बिंद्रानवागढ़ विधानसभा को भाजपा का गढ़ कहा जा रहा हैं पर भाजपा के अंदरखाने से बगावती सुर निकलने के बाद क्या पार्टी अब किला बचाने में कामयाब होगी।भागीरथी मांझी के आम आदमी पार्टी में प्रवेश से अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता हैं।