Election2023 : स्टेट मोटर गैरेज ने मंत्रियों की सरकारी गाड़ियाँ को करेगा जप्ती, चुनावी माहौल शुरू जल्द, Admitted to government vehicles

Election2023 : स्टेट मोटर गैरेज ने मंत्रियों की सरकारी गाड़ियाँ को करेगा जप्ती, चुनावी माहौल शुरू जल्द, Admitted to government vehicles

Chhattisgarh Talk / Election Special : चुनाव प्रक्रिया से प्रत्‍यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक रहती है। यदि किसी अधिकारी का ट्रांसफर जरूरी हो तो इसके लिए चुनाव आयोग की अनुमति लेना अनिवार्य होता है. मंत्री अपने आधिकारिक दौरे को चुनाव प्रचार कार्य में शामिल नहीं कर सकेंगे और न चुनाव प्रचार कार्य में सरकारी तंत्र का प्रयोग करेंगे। किसी भी सरकारी वाहन का उपयोग किसी भी दल के उम्‍मीदवार को फायदा पहुंचाने के लिए उपयोग नहीं होता। कोई भी केन्‍द्र या राज्‍य सरकार का मंत्री आधिकारिक चर्चा के लिए निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी को नहीं बुला सकेगा। Admitted to government vehicles

तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग सोमवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है जिसके बाद दोपहर एक बजे से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसे देखते हुए मोटर गैरेज ने सभी मंत्रियों से सरकारी गाड़ियों को वापस भेजने का पत्र भेज दिया है। गैरेज की गाड़ियां गैरेज और विभागों से अटैच गाड़ियां विभागों को भेजना होगा। विभागों की गाड़ियाँ मंत्रियों के परिजनों के द्वारा इस्तेमाल की जाती रहीं हैं। Admitted to government vehicles