Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Election2023 : एसपी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर नक्सल संवेदनशील मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

Img 20231008 Wa0009

Election2023 : एसपी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर नक्सल संवेदनशील मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

दुर्गम रास्तो से गुजरकर पुलिस अधीक्षक पहुचे मतदान केंद्र

Chhattisgarh Talk / कोण्डागांव : पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने 07 अक्टूबर को आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर थाना उरन्दाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम भोंगापाल, बड़गई, बारदा। थाना धनोरा क्षेत्र के कोनगुड, बोकराबेडा, चनीयागांव, बनियागांव। थाना बड़े डोंगर क्षेत्र के आलोर, मोहपाल, दिगनार और थाना केशकाल क्षेत्र के अरण्डी, तेंदुभाटा के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

आदर्श आचार संहिता लागू

पुलिस अधीक्षक के द्वारा सफलता पूर्वक निर्वाचन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने पर पुलिस के कर्तव्य एवं उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

मतदान केंद्रों के निरीक्षण

पुलिस अधिकारियों को मतदान पूर्व और मतदान पश्चात क्या करें और क्या नहीं करें , इसकी जानकारी दी गई। चुनाव हेतु चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई । मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री एवं थाना प्रभारी बड़ेडोंगर, उरांदाबेड़ा, धनोरा, केशकाल उपस्थित थे।

Leave a Comment