बलौदाबाजार जिले के पुलिस कप्तान ने लिया मामले को संज्ञान
जिले के तीन पुलिसकर्मी हुए, निलंबित जांच अवधि शेष
chhattisgarhtalk.com news had an impact: बलौदाबाजार भाटापारा जिले में छ्त्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम न्यूज का बड़ा असर देखने को मिला, पुलिसिया दादागिरी का एक नया मामला आया सामने आया था, अक्सर कई ऐसे मामले सामने आते रहते है जिनके कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का पुलिस की दादागिरी की खबर हमारे chhattisgarhtalk.com पर बड़ी प्रमुखता से दिखाया था, जहाँ बलौदाबाजार से पलारी रोड पर महाराजा ढाबा हैं, बीते दिनों पुलिसकर्मी ढाबा में खाना खाने गए पुलिसकर्मी से जब ढाबा संचालक ने खाने का पैसा मांगा तो थाने लेजाकर पलारी थाने के पुलिस आरक्षक लोमस साहू ने दनादन थप्पड़ जड़ा था,पुलिस की मार से आहत होकर पीड़ित ढाबा संचालक 6 मई को बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक कार्यालय न्याय का गोहार लगाने पहुंचा था लेकिन चुनावी मौहोल के चलते कार्यलय बंद था जिसके बाद पीड़त ढाबा संचालक छ्त्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम न्यूज से बातचीत की। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते खबर का प्रसारण किया था जिसे आप नीचे देख सकते हैं। ???????? chhattisgarhtalk.com news had an impact
छ्त्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम न्यूज की खबर बड़ा असर
chhattisgarhtalk.com news had an impact: chhattisgarhtalk.com पर बड़ी प्रमुखता से पलारी थाना पर पुलिस कर्मी के द्वारा जिस तरह से बीते दिवस एक ढाबा संचालक से दुर्व्यवहार, मारपीट, गाली गलौज जैसे शब्द का इस्तेमाल करना तथा इस तरह का हरकत करना और वह भी वर्दी में तथा लगातार सुर्खियों में बने रहना पूरे मामले को लेकर के जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल पलारी थाने के पुलिस आरक्षक लोमस साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
साथ ही साथ आचार संहिता के समय चुनाव में ड्यूटी के दौरान भी अन्य दो पुलिसकर्मी भी अपने ड्यूटी से तैनाती नहीं दिखते हुए तथा कुछ इसी तरह का ड्यूटी के दौरान सही तरह से ड्यूटी नहीं निभाने के वजह से उन्हें भी अभी तत्काल प्रभाव से निलंबित होना पड़ा और जो निलंबन की अवधि है उसमें रक्षित केंद्र में रहना तथा सात दिवस के अंदर जांच की बात पुलिस प्रशासन की ओर से मिली है।