Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Effect of news : खबर का असर! खनिज विभाग की लापरवाही के चलते कलेक्टर परिसर से रेत से भरी जब्त हाईवा गायब करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, मालिक फरार

Screenshot 2023 1106 041200

Effect of news : खबर का असर! खनिज विभाग की लापरवाही के चलते कलेक्टर परिसर से रेत से भरी जब्त हाईवा गायब करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, मालिक फरार

Chhattisgarh Talk / Baloda Bazar : बलौदाबाजार जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से हाईवा वाहन गायब होने के मामले में Chhattisgarh Talk न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. दरअसल, विगत दिनों बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय परिसर से खनिज विभाग की ओर से जब्त की गई हाईवा वाहन कलेक्टर परिसर से गायब हो गया था. खनिज विभाग ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार थाना में इसकी शिकायत की थी और मामले की जांच करने कहा था. Chhattisgarh Talk News ने इस खबर को बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

Effect of news : इस पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहन चालक बालदास को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस कार्य में संलिप्त दूसरा आरोपी वाहन मालिक गोपाल सोनकर जिसने वाहन चालक को गाड़ी ले आने कहा था फरार हो गया है. देखना अब यह होगा कि कोतवाली पुलिस कितने जल्दी दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर पाती है??

 

Effect of news : उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार पुलिस की ओर से अभी तक प्यादों को ही ज्यादा पकड़ा जाता है, जबकि उनके सरगना फरार ही बताए जाते हैं. कुछ दिन पूर्व सिमगा में जुआ का बड़ा फड़ पकड़ाया था, जिसमें एक भाजपा नेता का नाम सामने आया था और पुलिस ने आरोपी भी बनाया था, जिसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. इसी तरह शराब कोचिया तो पकड़ाते हैं पर इन्हें बलौदाबाजार जिले में सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना तक पुलिस नहीं पहुंच पाती हैं यह विचारणीय प्रश्न है. फिलहाल कोतवाली निरीक्षक अमित तिवारी ने कहा है कि आरोपी वाहन मालिक को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

  • लापरवाही का जिम्मेदार आखिर कौन?
  • कलेक्टर परिसर में जप्त किए गए गाड़ियों की सुरक्षा कौन करता है??
  • आखिर निगरानी की जिम्मेदारी किसकी??
  • अवैध काम करने वाले लोगों का हौसला इतना बुलंद कैसे?

gross negligence in CG : खनिज विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने जब्त कलेक्टर परिसर से हाइवा हुआ गायब 

अवैध रेत और बालू का खनन होते हुए सबसे बड़ा सवाल है कि जब बलौदाबाजार जिले के तमाम रेत और बालू घाट बंद है तो जिले में लगातार विकास योजनाएं जैसे सड़क, पुल-पुलिया, भवन आदि की निविदा अरबों रुपये का क्यों हो रही है। अगर निविदा व विकास कार्य हो भी रहा है तो रेत और बालू कहां से आ रहा है. संदेह है कि एमबी बूक बिना चलान के कैसे हो रहा है?? निविदा के इस्टिमेट में रेत, बालू, गिट्टी, ईट कितने दूरी से उपलब्ध होगा उसका उल्लेख होता है. ऐसे में बालू के लिये कितनी दूरी का उल्लेख हो रहा है. यह सारा मामला विवादों में निरंतर रह रहा है।

 

Leave a Comment