Chhattisgarh Talk / आर्ची जैन / रायपुर ब्रेकिंग:
ED raid in CG : प्रदेश में ED की दबिश, राजधानी में ED टीम के साथ अन्य जिलों में कार्रवाई जारी
दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव में आईटी ED की कार्रवाई,
कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश,
रायपुर के तिल्दा नेवरा में तिरुपति बालाजी उद्योग और अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी आईटी ED की दबिश की सूचना.
दुर्ग में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के घर पर आईटी ED की दबिश.
कोरबा में राइस मिलर और भाजपा नेता गोपाल मोदी के ठिकाने पर ED की दबिश.
अमित चावल उद्योग में छपा कुछ दिनों पहले इनका करोड़ों रुपए का चावल घोटाले के मामले को कोर्ट ने खारिज किया था
Chhattisgarh Talk / भूपेंद्र साहू / कोरबा ब्रेकिंग न्यूज़ :
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर ED का छापा
सुबह 6 बजे ED की टीम पहुची गोपाल मोदी के सीतामणी स्थित निवास पर
घर के दोनों तरफ दरवाजे से घुसी ED की टीम
पांच सदस्यीय टीम ने दी दबिश. गोपाल मोदी के घर के दोनों दरवाजे बंद कर जांच में जुटी टीम. किसी की व्यक्ति को घर के अंदर और बाहर आने जाने प्रवेश वर्जित
गोपाल मोदी राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. गोपाल मोदी के तीन अलग अलग ठिकानों पर दी दबिश तीन वाहनों में टीम पहुची और घर के अलावा मोदी के तीन ठिकानों पर दबिश दी गई है. वर्तमान में गोपाल मोदी बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं
कोरबा जिला के बड़े व्यापारी और भाजपा के नेता गोपाल मोदी के यहां शुक्रवार आज सुबह ED का छापा पड़ा. लगभग आधा दर्जन से अधिक अधिकारी दस्तावेज जांच कर रही है. ED के छापा से कोरबा के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।