Durg Bhilai News : मलकित हत्याकांड में भी भाजपा हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति खेल रही पढ़िये पूरी खबर

सिख समाज और विधायक देवेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को 10 लाख की मदद दिलाई,संविदा नौकरी,और स्कूली शिक्षा आत्मानंद में करवाया

Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा / दुर्ग भिलाई न्यूज़ : छत्तीसगढ के भिलाई में गत दिनों खुर्सीपार क्षेत्र निवासी मलकित सिंह नामक युवक की हत्या हो गई। यह एक अपराध था, लेकिन इस अपराध को एक युवक के हत्या को भी ​भाजपा के नेता हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई सा​बित करने जुटे रहे और अपनी राजनीति रोटी सेकने में लगे रहे। भिलाई जिसे पूरा विश्व मिनी इंडिया के नाम से जानता है। जहां सभी धर्म जाति समाज के लोग खुशी से रहते हैं, जहां कभी ऐसी कोई भावना किसी के मन में नहीं रही। वहां आज भाजपा हिन्दू मुस्लिम को आपस में लड़ाने एक दूसरे के विरोधी बनाने में तुले हुए है।

Durg Bhilai News : ऐसा ही हुआ गत दिनों भी। भाजपा के पूर्व नेता नेता केबिनेट मंत्री थे, तब भी खुर्सीपार में झांकने तक नहीं गए। कभी जनता से मिलने उनका हालचाल जानने, उनका दुख बांटने भी नहीं गए। वे अब जब चुनाव आ गया है तब नवजवान युवक की हत्या जैसे एक संघन अपराध पर वोट की राजनीति कर रहे हैं।

 

Durg Bhilai News : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी मौके पर पहुंचे, पर पीड़ित परिवार को सांतवा देने के बजाए उनके मन में मुस्लिम समाज के प्रति आक्रोश और बदले की भावना जागृत करने फेसबुक पर इस तरह से लिखे कि कोई भी उसे पढ़कर बदला लेने की भावना से भर उठता। भाजपा की इस राजनीति को पीड़ित परिवार और सिख समाज ने भलीभांति समझा। क्षेत्र विधायक देवेंद्र यादव ने पहले ही दिन कहा कि जो अपराधी है उसे सजा मिल कर रहेगी और जो पीड़ित परिवार है, उन्हें इंसाफ दिलाकर रहेंगे। सिख समाज के सहयोग से विधायक ने मामले को शांति किया। भिलाई में साम्प्रदायिक भावना फैले और किसी भी प्रकार की अनहोनी या दंगा जैसा माहौल निर्मित हो, उससे पहले ​ही मामले को शांत किया गया।

 

Durg Bhilai News : पीड़ित परिवार को सांतवा दी, आरोपियों की गिरफ्तारी करवाई और पीड़ित को इंसाफ दिलाया। यदि सिख समाज और ​विधायक देवेंद्र यादव मोके पर नहीं होते तो भाजपा शहर में दंगा फैलाने की अपनी ​नीति में फसल हो जाती।

10 लाख का सहयोग

Durg Bhilai News : विधायक देवेंद्र यादव की पहल से पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता राशि भी दी गई। विधायक श्री यादव ने कहा कि पीड़ित प​रिवार पर जो दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। एक पिता ने अपना जवाब बेटा खोया है। इसकी भरपाई तो कोई नहीं कर सकता, लेकिन शासन-प्रशासन ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए एक सहयोग प्रदान किया है।

भाजपा के शासन काल में 14 मर्डर हुआ था

Durg Bhilai News : जब प्रदेश में भाजपा का शासन काल था, जब भिलाई के विधायक केबिनेट मंत्री थे, तब खुर्सीपार में मात्र 5 साल में 2013 से लेकर 2018 तक 14 मर्डर हुए थे। इन अपराधों में से कई मामले के अपराधी अबतक फरार है। पुलिस पकड़ भी नहीं पाई है। जब​​कि शासन भाजपा काथा। लेकिन कांग्रेस की सरकार में अपराध का यह मामला घट कर 7 हो गया और सभी मामले के आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। आरोपियों को सजा मिली है और पीड़ितों को इंसाफ मिला है। इस मामले में भी पुलिस ने पीड़ितों को कुछ​ ही घंटों में खोज निकाला।

अपराध रोकने सीसीटीवी कैमरे लगवाए

Durg Bhilai News : अपराध को कम करने के लिए विधायक श्री यादव ने ही खुर्सीपार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए है। जिसका लाभ अब पुलिस को आरोपियों को पकड़े में मिल रहा है। पुलिस ने प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि अपराध के बाद पुलिस ने कई सीसी​टीवी कैमरों का रिकार्ड खंगाला​ जिससे आरोपियों की सुराग मिली और आरोपी पकड़े गए।


Ambuja Plant Accident अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र के किलिंकर सेलो में जाने वाला रेलिंग टूटा, किलिंकर सेलो के आस-पास 60-70 मजदूर प्रतिदिन करते का काम, अंबुजा प्लांट सुरक्षा में भारी लापरवाही उजागर

Read More »