Durg Bhilai News : भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे

 

Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा / दुर्ग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिला के कोहका में बीते शनिवार दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया था. यहां घर के पास खड़े लड़का-लड़की को आपस में बात करने पर व्यक्ति द्वारा टोकने पर गुसाए युवक ने अपने भाई संग मिलकर हत्या कर दी थी,मृतक चंद्रशेखर राज मिस्त्री का काम करता था,

Durg Bhilai News : उसकी हत्या के बाद पत्नी समेत पांच बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं. इसे देखते हुए मंगलवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे.

Durg Bhilai News : आपको बता दे की शनिवार देर रात कोहका में सचिन चौधरी नाम का युवक एक लड़की से बात कर रहा था. वहीं पास के घर से युगल किशोर नाम का युवक बाहर आकर सचिन को लड़की से बात करने से मना करते हुए माहौल खराब न करने को कहता है. इसके बाद सचिन टोकने वाले युवक युगल से झगड़ा करने लगता है. उसी दौरान युगल का बड़ा भाई चंद्रशेखर आकर विवाद शांत करने में लग जाता है.

Durg Bhilai News : तभी सचिन अपने बड़े भाई गोविन्द चौधरी को बुला लेता है. इसके बाद गोविन्द चौधरी बल्ले से चंद्रशेखर को बुरी तरह पीटता है, जिससे चंद्रशेखर की मौत हो जाती है,वही भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज परिवार वालों से मिलने पहुंचे,साथी समाजसेवी इंद्रजीत सिंह के द्वारा परिवार वालों से मिलकर सहायता राशि प्रदान की,वहीं विधायक यादव ने कहा कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Durg Bhilai News : मृतक चंद्रशेखर की पत्नी समेत पांच बच्चे हैं, जो कि अब बेसहारा हो गए हैं. इसलिए सरकार की तरफ से बच्चों की पढ़ाई के लिए और मृतक की पत्नी को रोजगार दिलवाने के लिए सरकार की और से हर संभव प्रयास किया जाएगा —देवेन्द्र यादव, विधायक भिलाई नगर

Durg Bhilai News : वही समाजसेवी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को मदद के लिए 25 हजार रुपये समेत एसबीएस अस्पताल में आजीवन मुफ्त इलाज करवाने का वादा किया है– इंद्रजीत सिंह,समाजसेवी


CG News Doctor tortured woman : छत्तीसगढ़ में महिला सहकर्मी को डॉक्टर ने किया प्रताड़ित, गर्ल फ़्रेंड बनने के लिये दबाव डालते हैं, डीएमएफ के नोडल अधिकारी डॉ. एसके जामगड़े महिला को कर रहे प्रताड़ित,, जानिए क्या है मामला….

Read More »