Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Durg Bhilai News : प्रियंका गांधी आ रही है भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस पर किस भाग पर भरोसा करें छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है इस बात का भरोसा करें –शिवरतन शर्मा

Durg Bhilai News : प्रियंका गांधी आ रही है भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस पर किस भाग पर भरोसा करें छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है इस बात का भरोसा करें —शिवरतन शर्मा

Durg Bhilai News :  भाजपा द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा बुधवार देर शाम को दुर्ग ज़िले पहुंची। इस यात्रा में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, विधायक शिवरतन शर्मा, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, जिला अध्यक्ष बृजेश बिजीपुरिया समेत अन्य नेता शामिल हुए।वही खुर्सीपार स्थित दुर्गा मैदान में देर शाम को सभा हुआ। सभी नेताओं ने जमकर कांग्रेस के सदा निशान,कहां जब से कांग्रेस की सरकार बनी है छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बन चुका है।

Durg Bhilai News : भाजपा की परिवर्तन यात्रा दुर्ग जिले पहुंचा वैसे ही जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ और हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा।जगह-जगह स्वागत के उपरांत यात्रा सभा स्थल पहुंची जहां विशाल जनसमूह ने यात्रा का स्वागत किया और आशिर्वाद दिया।

Durg Bhilai News : परिवर्तन यात्रा के प्रभारी और विधायक शिवरतन शर्मा का कहना है कि परिवर्तन यात्रा का 9 दिन जिस तरह से जनता का रिस्पांस मिल रहा है, उससे हम अस्वस्थ है कि 2023 में भाजपा की सरकार फिर एक बार बनेगी, प्रियंका गांधी के मामले में उन्होंने कहा कि

प्रियंका गांधी आ रही है भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस पर किस भाग पर भरोसा करें छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है इस बात का भरोसा करें, छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, उनकी यात्रा फ्लॉप होगी, परिवर्तन यात्रा में लोग भर चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं — शिवरतन शर्मा, परिवर्तन यात्रा के प्रभारी और विधायक

Durg Bhilai News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला,शराब घोटाला, गौठान घोटाला, चावल घोटाला घोटाला घोटाला चल रहा हैं, झारखंड में भी शराब घोटाले का सिंडीकेट यहीं से भेजा जा रहायह सब छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिए ठीक नहीं हैं।इसलिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन करना हैं।छत्तीसगढ के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है।महादेव ऐप सट्टा का खेला चल रहा हैं, नशा का, ड्रग्स का काला कारोबार छत्तीसगढ़ में चल रहा है फल फूल रहा हैं।यह छत्तीसगढ़ के तरुणायी के लिए खतरनाक हैं –-रघुवर दास, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री

Leave a Comment


Img 20230925 Wa0018

CG Politics Jagadalapur News :  6 करोड़ 18 लाख से अधिक के नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया रेखचंद जैन ने कहा भूपेश बघेल की संवेदनशील सरकार की नीतियों के कारण अब सूदूरवर्ती वनांचल में भी मिलेगा हर घर में शुद्ध पेयजल

Read More »