Durg Bhilai News : किराए के मकान से 90 लाख रुपये का 127 किलो चांदी दुर्ग पुलिस ने किया बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

 

Durg Bhilai News : दुर्ग के सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के आपापुरा में छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने आपापुरा के एक किराए के मकान से 127 किलो चांदी जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 90 लाख बताई जा रही है. मकान में मौजूद चार आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. Durg News

Chhattisgarh Talk / Atul Sharma / Durg Bhilai News : चांदी के अवैध कारोबार का भंडाफोड़दुर्ग: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दुर्ग पुलिस सख्त नजर आ रही है. शुक्रवार को दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आपापुरा स्थित एक किराए के मकान में छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को मकान से 127 किलो चांदी मिला. पुलिस ने मकान से चार आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. जिनके पास चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस मामले में संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है.

127 किलो चांदी पुलिस ने किया बरामद:

Durg Bhilai News : सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया, “मुखबिर से इस बात की सूचना मिली थी कि आपापुरा में एक व्यक्ति बिना किसी वैध दस्तावेज के चांदी का कारोबार संचालित कर रहा है. अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद जब रेड कार्रवाई किया गया. तब पुलिस ने उसके पास से बैग में रखे 127 किलो चांदी बरामद किया. मामले में धारा 102 के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को सूचित किया गया है.”

Durg Bhilai News : “दुर्ग के आपापुरा में एक मकान से पश्चिम बंगाल के व्यापारी द्वारा चांदी मंगवाकर कारोबार किया जा रहा था. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान 127 किलो चांदी बरामद किया है. जब्त किए गए चांदी के संबध में कोई भी वैध दस्तावेज आरोपी पेश नहीं कर सका. पुलिस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.” – महेश ध्रुव, टीआई, सिटी कोतवाली थाना

Durg Bhilai News : दुर्ग: नकली सोने को असली बताकर बेचता था आरोपी, शिकंजे में आया गिरोह
रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ का सोना बरामद
Durg Bhilai News : रायपुर में गहने चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 26 तोला सोना और 16 तोला चांदी बरामद

Durg Bhilai News : बिहार का रहने वाला है मुख्य संदेही: पुलिस द्वारा बरामद चांदी की अनुमानित कीमत करीब 90 लाख बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मुख्य संदेही प्रकाश सिंह बिहार का रहने वाला है, जो दुर्ग में 10 सालों से रहकर पश्चिम बंगाल से चांदी के आभूषण को मंगता और बेचता था. आरोपी पहले चालान लेकर आता था. जिस व्यापारी को आर्डर पसंद आता, तो वह इससे व्यापार कर लेता था. प्रकाश सिंह समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

कोरबा का सबसे पुराना विद्यालय 662 लाख रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त बन कर कोरबा के भाग्य और भाग्यविधाताओं को समर्पित–जयसिंह ने कहा- यह निर्माण मेरे जीवन का सबसे सुखद और संतुष्ट करने वाला कार्य।