Durg Addiction : दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही ढाई लाख रुपए का नसिली दवाई 3200 नग (ट्रामाडोल कैप्सूल और अल्फाजोलम टेबलेट) के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh Talk अतुल शर्मा / दुर्ग : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दुर्ग पुलिस सख्त नजर आ रही है, इस कड़ी में भिलाई के लिंक रोड में मेडिकल दुकान से भारी मात्रा में नशीली गोली बरामद किया, इसमें एक औपचारिक बालक सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनके पास से 3260 नग नशीली गोली बरामद किया, उसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गया है,
एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि कैम्प-2 लिंक रोड मस्जिद के पास कुछ लोग भारी मात्रा में ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट मनोत्तेजक औषधियों अपने पास रखे था, उसे बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना मिलने पर टीम द्वारा कैम्प-2 लिंक रोड मस्जिद के आस-पास घेराबंदी कर आरोपी श्रवण कुमार ताती, विनय बाफना, परमानंद साहू एवं 01 नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया, आरोपियों के कब्जे से मनोत्तेजक औषधियां 3200 नग (ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट) नशीली दवाई,कीमत लगभग ढाई लाख रुपए आंकी गया,
एसपी ने बताया कि नशीली दवाई कहां से लाया जा रहा है, उसकी पतासजी की जा रही है। आरोपी विनय बाफना पहले भी महादेव एप संचालित करते भट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों तक जेल में भी रहा,जेल से छूटने के बाद आरोपी ने नशीली दवाई का धंधा शुरू कर दिया। नशीली गोली के धंधा फल फूल भी रहा था, पुलिस को कोई सूचना दे दिया उसके बाद पुलिस ने बेचते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।