door to door public relations बलौदाबाजार प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने किया घर घर जाकर जनसम्पर्क , जानिए कितना मिल रहा समर्थन

door to door public relations बलौदाबाजार प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने किया घर घर जाकर जनसम्पर्क , जानिए कितना मिल रहा समर्थन

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : बलौदाबाजार विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी अपने जनआशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान मंगलवार के दिन बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के सुहेला ब्लॉक के गावों में लोगो से जनसंपर्क किया।शैलेश त्रिवेदी कांग्रेस पार्टी के जनआशीर्वाद कार्यक्रम में लगातार लोगो से मिलकर अपने लिए वोट की अपील कर रहे है

इसी क्रम में मंगलवार को शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के लेबर गेट में श्रमिकों से मुलाकात करने के पश्चात भालेसुर, मोहरा, बरडीह, हिरमी, परसवानी, कुथरौद, सकलोर, कसहीडीह, तिल्दाबांधा, भोथाडीह, नेवारी, फुलवारी, रावन, रवेली गावों में घर घर जाकर लोगो से मुलाकात किया इस दौरान उन्होनें कांग्रेस पार्टी के भरोसे का घोषणा पत्र के आधार पर समर्थन मांगा उन्होंने लोगो से कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने 2018 की सभी घोषणायें पूरी किया है उसी प्रकार हमारी सरकार इस बार भी गावँ गरीब किसान एवम जनसामान्य के हितों को ध्यान में रखकर अपना घोषणा पत्र तैयार किया है जिसे भूपेश सरकार निश्चित रूप से पूरा करेगी छत्तीसगढ़ के लोगो को समृद्ध बनाने के लिए जो भी जरूरी कार्य होंगे उन्हें हमारी सरकार अवश्य करेगी । door to door public relations

छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश बघेल की सरकार पर पूरा भरोसा है हमारी सरकार भरोसे की सरकार है ।आज के जनसंपर्क के दौरान शैलेश त्रिवेदी के साथ प्रदेश महामंत्री सीमा वर्मा, भुनेश्वर, भानु वर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, संदीप पाण्डेय, मुनीराम वर्मा, शकुतला बघमार, अनिता साहू नेवारी सरपंच, गंगोत्री तिल्दाबांधा सरपंच, हरिशचंद्र धु्रव बिटकुली सरपंच, टिकेश जायसवाल, संतोष चन्द्राकर, डॉ. फारूखी, लखन वर्मा, कमलेश जायसवाल, शिव कुर्रे, हेमलाल पाठरे, रमेश वर्मा, मकसूदन साहू, रामदयाल साहू, नंद यदु, रामदेव यदु, विश्वनाथ द्विवेदी, सालिक ठाकुर, गणेश साहू, बिसन साहू, जय बघमार, हुलास यदु, अलिशा भारती, अनिल यदु सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवम ग्राम वासी उपस्थित थे।

 


श्री अग्रसेन जयंती समारोह एवं साधारण सभा, 13 अक्टूबर को अग्रवाल संगठन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमन डेका, S N पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर सांसद सहित अग्रवाल समाज के विधायक भी होंगे शामिल