Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा / दुर्ग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में फिर एक बार डायरिया पैर फसाना शुरू कर दिया है, इसके तहत ग्राम सांतरा में 28 लोग डायरिया की चपेट में आ गए, इन सभी का इलाज पाटन सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है,अब सबकी स्थिति समान है और कुछ लोगों को छुट्टी दे दिया गया है,सूचना मिलते ही सीएमएचओ जेपी मेश्राम और बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने कारण जानने गांव का निरीक्षण किया,
Durg Bhilai News : दुर्ग ज़िले के ग्राम सांतरा में डायरिया फैल गया है। 24 घंटे में 28 स्थानीय चपेट में आए हैं। उल्टी-दस्त से परेशान लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन पहुंचे थे।भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है सभी की स्थिति अब सामान्य है, आपको बता दे की विश्वकर्मा पूजा में सभी ने गुलाब जामुन खाया था,
Durg Bhilai News : विश्वकर्मा पूजा पूरे गांव में धूमधाम से मनाया गया था। सभी ने एक विशेष जगह के गुलाब जामुन खाए। इसके अलावा गांव में पानी की टंकियों के आसपास गंदगी पसरी हुई। गोबर फैला हुआ है। इस वजह से भी पानी में डायरिया का वायरस सक्रिय होने की आशंका है। डायरिया की शिकायत सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक दे रही है। रहवासियों की घरों में जाकर जांच व इलाज की जा रही है। लोगों को सलाह दिया जा रहा है कि पानी को उबालकर पीना है। गांव में अस्थाई शिविर लगाया गया है।
Durg Bhilai News : इसके प्रकोप को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं घर घर ओआरएस और जिंक का टेबलेट भी बांटा रही हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी मेश्राम और बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने शिकायत आने के बाद ग्राम सांतरा का भ्रमण किया। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमला और मितानिनों को अलर्ट रहने कहा गया है। टीम घर-घर सर्वे कर सतत निगरानी कर रही है — जेपी मेश्राम, सीएमएचओ दुर्ग