शाम के समय गन्ने को 10-10₹ में बेचा
Dev Uthani Ekadashi : देव उठनी एकादशी पर गन्ने की जमकर हुई बिक्री गन्ना युवा व्यापारी खुश साथ ही युवाओं को भी दिया सुझाव पढ़िए
Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : देव उठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह पर गन्ने की जमकर बिक्री हुई जिससे गन्ना व्यापारी काफी खुश नजर आये। गन्ना व्यापारी अमन केसरवानी ने बताया कि इस बार लोगों में पूजा को लेकर जमकर उत्साह देखा जा रहा है वही गन्ने की भी जमकर बिक्री हो रही है। हमलोग शिवरीनारायण से यहाँ पर अपने भाईयों के साथ गन्ना बेचने आये थे जो लगभग पूरा बिक चुका है।
प्रति जोड़ी 100 रूपये अच्छा वाला व उनसे कम वाला 50 रू जोड़ी के हिसाब से बिक्री कर रहे हैं। इस बार फसल अच्छी हुई है और आज अच्छा लगा यहाँ आकर लोगों में अच्छा उत्साह देखा गया है। मेरे साथ गोवा केसरवानी अमन, अनुज कुंभकार, शत्रु बन कुंभकार भी साथ है
युवा व्यपारी शिवरीनारायण से बलौदाबाजार गन्ना बेचने आये देर शाम के समय गन्ने को 10-10₹ में बेचा गया बलौदाबाजार वासी काफी खुश नजर आए साथ ही युवा नव व्यपारी ने कहा कि बलौदाबाजार बहुत अच्छा जगह हैं हमे यहाँ आकर बहुत खुशी हुई गन्ना तो बिका ही साथ ही बहुत ज्यादा प्यार और सम्मान मिला यहाँ के लोगो द्वारा युवा वर्ग को पढ़ाई के साथ सीजन में काम भी करना चाहिए जिससे घर की आमदनी और बड़े –– अमन केशरवानी युवा व्यपारी
इसे भी देखे ????