डिप्टी सीएम साव ने पीएम आवास के हितग्राहियों को चाबी सौंपी, राम मंदिर न्यास भूमि खरीदी बिक्री मामले में दोषियों के ऊपर होगी सख्त कार्रवाई- श्री साव

डिप्टी सीएम साव ने पीएम आवास के हितग्राहियों को चाबी सौंपी, राम मंदिर न्यास भूमि खरीदी बिक्री मामले में दोषियों के ऊपर होगी सख्त कार्रवाई- श्री साव

अरुण कुमार पुरेना, बेमेतरा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बेमेतरा जिला के प्रभारी मंत्री अरुण साव बेमेतरा जिला के दौरे पर रहे। जहां बेमेतरा के जिला भाजपा कार्यालय में भाजपाईयों की बैठक लिए और भाजपा कार्यालय के मीटिंग हॉल का लोकार्पण किया। जिसके बाद बेमेतरा कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के समीक्षा बैठक ली। और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभागीय कामकाज का समीक्षा किया। ततपश्चात बेमेतरा टाउन हॉल में आवास मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की एवं उन्हें प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी है।

वही मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं बेमेतरा जिला के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने कहा कि बेमेतरा जिला में 14 नए हजार आवास स्वीकृत हुए हैं। अबतक जिले में 32 हजार आवास पूर्ण हो चुके है। मीडिया द्वारा पूछे गए स्कूल जतन योजना के गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री दिशा निर्देश के बाद भी जांच रिपोर्ट नही आने और कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में इस विषय में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि बेमेतरा जिले के मजगांव में राम मंदिर न्यास भूमि बिक्री मामले में भी 2 पटवारी को निलंबित किया गया है। तहसीलदार को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा गया है।उन्होंने कहा कि कोई भी मामले में गड़बड़ी पाई जायेगी।वहाँ कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment