Deputy CM of Chhattisgarh अरुण साव और विजय शर्मा होंगे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम; रमन सिंह हो सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष पढ़िए
Chhattisgarh Talk / आर्ची जैन / रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. जिसमें अरुण साव और विजय शर्मा के नाम पर सहमति बनी है. बता दें कि विष्णुदेव साय ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. जानकारी के मुताबिक 12 या 13 दिसंबर को वे शपथ ले सकते हैं. हालांकि इन सब की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.
माना जा रहा है कि अरुण साव को बहुसंख्यक साहू समाज को साधने के उद्देश्य से डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि विजय शर्मा को हिंदुत्व के एक प्रमुख चेहरे के रूप में माने जाने के कारण डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी जा रही है.
रमन सिंह हो सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के 3 बार के सीएम और बीजेपी वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
कौन हैं विष्णुदेव साय?
विष्णुदेव साय (Vishnu deo Sai) छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं. बीजेपी ने इस बार आदिवासी समुदाय से विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया है. अजीत जोगी के बाद छत्तीसगढ़ में कोई दूसरा आदिवासी नेता मुख्यमंत्री नहीं बना था. विष्णुदेव साय 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. इसके अलावा वे सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. इतना ही नहीं साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में होती है. विष्णुदेव साय साल 1999 से 2014 तक वह रायगढ़ से सांसद रहे हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में साय को केंद्र में इस्पात और खनन राज्य मंत्री बनाया गया था. जिसके बाद इन्होंने संगठन पद से इस्तीफा दे दिया था.