दीपका पुलिस को खदान में लोहा चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता।

छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज कोरबा :- कोरबा पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में गेवरा खदान से स्क्रैप चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में दीपका पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 09.10.2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर गेवरा खदान के गैस गोदाम के पास से SECL का स्क्रैप समान चोरी कर ले जाते हुए आरोपी अभिषेक भट्ट और प्रकाश देवार को पकड़ा गया एवं उनके क़ब्ज़े से चोरी किए गए स्क्रैप 500 किग्रा एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी क्रमांक CG13AJ3087 को जप्ती कर अपराध धारा 303(2), 3(5) BNS के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दो आरोपी किए गए गिरफ़्तार –
(1) अभिषेक भट्ट पिता दुर्योधन भट्ट निवासी कोसम्पाली थाना कोतरारोड ज़िला रायगढ़ हाल मुक़ाम दर्राखाँचा हरदीबाजार ज़िला कोरबा (छ ग)
(2) प्रकाश देवार पिता सेवकराम देवार निवासी दर्राखाँचा हरदीबाजार ज़िला कोरबा (छ ग)

चोरी किए गए 500 KG स्क्रैप और घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी क्र CG13AJ3087 किया गया जप्त।

अपराध क्रमांक 307/2024 धारा 303(2), 3(5) BNS

Ratan Tata Death: नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, शोक में पूरा देश, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, PM मोदी समेत इन सभी ने दी श्रद्धांजलि

Hindu Dharma: बलौदाबाजार में फिर हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़, पुलिस ने दर्ज की FIR