death of voter girl : आग से झुलसने से नव युवती मतदाता की मौत! पुलिस जांच मे जुटी कैसे आग के चपेट में आयी पढ़िए

death of voter girl : आग से झुलसने से नव युवती मतदाता की मौत! पुलिस जांच मे जुटी कैसे आग के चपेट में आयी पढ़िए

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य कर बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम जरहागांव मे आज सोमवार को एक 20 वर्षीय नव युवती मतदाता की आग मे झुलसने से मौत हो गयी है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है फिलहाल शार्ट सर्किट की वजह से घर के पावन मे रखे छेना को निकालते व बुझाते वक्त पूरा ढेर लड़की के ऊपर गिरना बताया जा रहा है। जिससे लड़की बुरी तरह झुलस गयी और मौत हो गयी। घटना के संबंध में भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग दो बजे के आसपास की है जब सुचना मिली। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम वहाँ पहुँच जांच में जुट गयी लड़की पूरी तरह झुलस गयी थी जिससे उसकी मौत हो गयी है।

फिलहाल प्रथम दृष्टया घर के पास से गयी विघटन तार मे शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है जिससे घर के पावन मे रखे गोबर छेना के रखे ढेर में आग लगी थी जिसे लड़की बुझा रही थी और पूरा ढेर उसके ऊपर गिर गया जिससे झुलसने से मौत हो गयी है ऐसा बताया जा रहा है। घटना के वक्त लड़की मीनाक्षी वर्मा घर में अकेले थी एवं उसकी माँ खेत गयी थी पिता नहीं है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वास्तविक बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुछताछ के बाद पता चलेगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न हुआ. जिसमे नव युवती ने पहली बार मतदान किया था. दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान 68.15 प्रतिशत रहा. यह अनुमानित आंकड़े हैं, मतदान केन्द्रों से आकड़े मिलने के बाद इन आंकड़ों में इजाफा होगा. इस रूझान में डाक मतपत्र से मतदान के आंकड़े शामिल नहीं है.

error: Content is protected !!