Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Death Of Cattle In BalodaBazar : सुमभाठा में खुले में फेंके VIPs के भोजन को खाने से कई मवेशियों की मौत, मवेशियों की मौत का जिम्मेदार कौन???

Img 20230930 Wa0087

Death Of Cattle In BalodaBazar : सुमभाठा में खुले में फेंके VIPs के भोजन को खाने से कई मवेशियों की मौत, मवेशियों की मौत का जिम्मेदार कौन???

जिला प्रशासन, राज्य सरकार हाय-हाय के पशुपालक लगा रहे नारे, तरेंगा-भाटापारा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम की स्थिति बनी

Chhattisgarh Talk / चन्द्रकान्त वर्मा / बलौदाबाजार न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार भाटापारा जिले से शर्मसार करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है कि जिसमें लगभग 50 मवेशियों की मौत तथा डेढ़ सौ अधिक मवेशी घायल एवं अभी भी पशु विभाग के तरफ से मवेशियों को लगातार उपचार किया जा रहा है इंजेक्शन दवाई का व्यवस्था किया जा रहा है।

Death Of Cattle In BalodaBazar : पूरे मामले का विवरण इस प्रकार से है कि बीते दिवस जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा भाटापारा सुमा में वृहद कृषक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पूरे मंत्रिमंडल आए हुए थे जहां पर वृहद कार्यक्रम हुआ था जिसमें जो खाने की व्यवस्था की गई थी और वह खाना बच गया था उसे कार्यक्रम स्थल के आसपास फेंक दिया गया

Death Of Cattle In BalodaBazar : बलौदाबाजार भाटापारा जिले के सुमभाठा गांव के खुले में पड़े हुए खाने को मवेशी के द्वारा खाया गया जिसके कारण लगभग 50 मवेसी की मौत 150 मवेशी से अधिक मवेशी घायल एवं अभी भी कई मवेशियों की लगातार उपचार जारी है जिसमें आशंका यहां भी है कि अभी भी मवेशी की मौत हो सकती है और कई मवेशी का अभी तक कथा पता नहीं है मवेशी कई तरह के हालात में दिखे मौत के हालात में, घायल की अवस्था में,सुस्ती पना के हालात में, यहां तक की कई मवेशी बच्चों को जन्म देने वाले थे वह भी मृत अवस्था में दिखे।

आखिर इस पूरी घटना की स्थिति में कौन जिम्मेदार

Death Of Cattle In BalodaBazar : पूरे मामले को देखकर यहां कयास लगाया जा रहा है कि जो कांग्रेस सरकार की कृषक सह सम्मेलन कार्यक्रम हुआ वह तो बड़े ही शानदार हुआ जहां पर हर तरह की व्यवस्था भी थी सभी के लिए चाहे वहां ए क्लास को, बी क्लास का हो,3 क्लास हो, फोर क्लास हो, हर तरह के नीचे वर्ग से लेकर मंत्रिमंडल तथा महत्वपूर्ण व्यक्ति के दर्जा प्राप्त लोगों के लिए यहां बैठने उठने खान तक का व्यवस्था भव्य रूप में कराई गई थी।

क्या कहते हैं ग्राम वासी

Death Of Cattle In BalodaBazar : लोगों ने यह भी बताया कि लगभग 70000 लोगों के लिए खाना खाने के लिए भी व्यवस्था कराई गई थी और खाना खिलाए भी और सभी ने भोजन का आनंदपूर्वक स्वाद भी लिया मगर खाना बचने के पश्चात बाहर में फेंकना आज गौपालकों को बड़े ही दुखद पूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा और आज कितने ही तादाद में मवेशियों की मौत हो गई कितने मवेशी घायल अवस्था में दिखे और लगातार खबर लिखने तक इलाज भी जारी रहा अब देखने वाली बात यह होगी कि इस प्रकार की पूरी बातों को संज्ञान में लेकर जिला से लेकर राज्य सरकार तक यह बात की जानकारी होने पर क्या जांच होती है किसके ऊपर क्या गाज गिरती है कौन कर्मचारी होगा कौन अधिकारी होगा या कोई उच्च अधिकारी होगा क्या पूरा मामला भाटापारा विकास खंड का है जिसे संयुक्त जिला के रूप में भी दर्जा प्राप्त है और भाटापारा विकासशील,विकसित जगह के नाम से भी जाना जाता है और आज भी लोग भाटापारा को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं ऐसे में बैठे अधिकारी और वहां के मवेशियों के पालक क्या करते हैं वहां अगले अंक में प्रशासन की जाएगी…

ये VIPs थे मौजूद

Death Of Cattle In BalodaBazar : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सुमभाठा देवरीभाठा के मैदान में पड़े हुए खाना को खाने से कई मवेशियों की मौत की खबर निकलकर सामने आ रही है। गौरतलब है की बीते 28 सितंबर को कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शैलजा कुमारी,सीएम भूपेश सहित प्रदेश के मंत्री व तमाम कांग्रेसी नेता शामिल हुए थे। कार्यक्रम में वीवीआईपी नेताओं व अधिकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। बाद में इन बचें हुए खाना को खुले मैदान में फेंक दिया गया जिसे खाकर कई मवेशियों की मौत होने की जानकारी मिली है।

अधिकारी ने झाड़ा पल्ला

Death Of Cattle In BalodaBazar : वही इस पूरे मामले में पशु विभाग के उप संचालक डॉ एसपी सिंह से पूछने पर बताया की कितने मवेशियों की मौत हुई है व किस कारण से हुई है ये पीएम रिपोर्ट आने की बाद ही पता चलेगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं भाटापारा एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने भी एक ही मवेशी की मौत सुमाभाठा में होने की बात कहके मामले में पर्दा डालने में लगे हुए है। कितने मवेशियों की मौत हुई है इस पर प्रशासन को ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है।

Death Of Cattle In BalodaBazar : ग्रामीणों का कहना है की लगभग 150 से अधिक मवेशियों की मौत मैदान में पड़े हुए खाना को खाने से हुई है। जिससे अक्रोशित होकर ग्रामीणों ने चक्का जाम भी किया था व मामले की जांच के लिए ज्ञापन भी सौंपा है।

Leave a Comment

Img 20231011 Wa0242

आम आदमी पार्टी गारंटी सभा का आयोजन बालकों नगर में पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बाइक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया।,औद्योगिक उपक्रमों में स्थानीय बेरोजगारों की हो रही उपेक्षा:-विशाल केलकर