बुधवारी बाजार डिजनीलैंड मेला में 3 व्यवसाई की मौत से मचा हड़कंप…..

Img 20240525 Wa0203

छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ कोरबा :- बुधवारी बाजार में लोगों का मनोरंजन करने आए डिजनीलैंड मेला में दुकान लगाने वाले आगरा के वायसायी की मौत हो गई है, संदेह जताया जा रहा है की फूड प्वाइजनिंग से मौत हुई है, रात में चिकन खा कर सोए 5 मेला के कर्मचारी में 3 की मौत हो गई है

Img 20240525 Wa0205

रात में चिकन बुधवारी बाजार से ला कर पका कर खाने के बाद 5 लोग सोए थे जिसमे रात 3 बजे पेट दर्द और उल्टी होने लगी जिसमे 1 की मौत मेला परिसर में हो गई थी 2 की मौत मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान हो गई है

मृतक आगरा के रहने वाले है मृतक समीर, अनिल, सोहेल,