Death निधन : रमेश मोदी जीवन के आखिर समय तक RSS और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े रहे जानिए जीवन शैली..

रमेश मोदी छत्तीसगढ़ के इकलौते ऐसे शख्स थे जो विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय टीम में शुरुआती दिनों में ही जगह बना पाए थे।

Chhattisgarh Talk / आर्ची जैन / रायपुर : विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और समाजसेवी रमेश मोदी का हुआ निधन. रमेश मोदी का 82 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हुआ. काफी समय से उनकी सेहत खराब चल रही थी. उन्हें उपचार के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल में हुआ निधन.

विश्व हिंदू परिषद के 82 साल के वरिष्ठ नेता रमेश मोदी ने मुंबई की अस्पताल में अंतिम सांस ली। रमेश मोदी का पार्थिव शरीर मुंबई से रायपुर लाया जाएगा। 15 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में हो सकता है। कारोबारी रमेश मोदी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।

रायपुर में विश्व हिन्दू परिषद के पंडरी स्थित कार्यालय की स्थापना में इनकी अहम भूमिका थी। इनकी दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले गुण को ध्यान में रखते हुए भाजपा शासनकाल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया था। रमेश मोदी चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी के लंबे समय तक संरक्षक रहे।

रमेश मोदी अपने पीछे पत्नी व दो बेटों का भरा-पूरा परिवार छोड़कर चले गए। उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि व्यावसायिक जगत में शोक का माहौल है।

राजनीतिक जगत और व्यावसायिक जगत में शोक

उनके निधन से राजनीतिक जगत के साथ ही व्यावसायिक जगत में भी शोक की लहर है। उन्होंने लंबे समय तक VHP के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली थी। मोदी जीवन के आखिर समय तक RSS और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े रहे।

रमेश मोदी छत्तीसगढ़ के इकलौते ऐसे शख्स थे जो विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय टीम में शुरुआती दिनों में ही जगह बना पाए थे।

VHP में निभाई अहम ज़िम्मेदारिया

रमेश मोदी ने बाबरी मस्जिद कांड, राम मंदिर आंदोलन के समय विश्व हिंदू परिषद जॉइन की थी। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भरपूर सहयोग किया था। उनकी सक्रियता देख परिषद के नेताओं ने उन्हें अहम पदों पर जिम्मा दिया था।