Dead Cattle In Baloda Bazar : गौठान मे गायों की मौत, जिम्मेदारी से किनारा, जांच की बात कर प्रशासन मौन गौठान व्यवस्था की खुली पोल पढ़िये खबर
मृत मवेशियों का शव ट्रेक्टर में लादकर महानदी की बाद में बहा दिया गया जानिए क्या है पूरा मामला
Chhattisgarh News / केशव साहू / कसडोल : ग्राम पंचायत भवन आहता मल्दा में चारा-पानी के अभाव में एक दर्जन से अधिक मवेशियों के भूख-प्यास से तड़फ तड़फ के मौत होने एवं जिम्मेदारों द्वारा मामले को दबाने के उद्देश्य से मृत मवेशियों को गुपचुप रूप से महानदी में बहाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में जनपद पंचायत कसडोल के सीईओ हिमांशु वर्मा से तीन सदस्य जाच दल का गठन किया है। इधर गोठान के जिम्मेदारों ने मामला दबाने का पूरा प्रयास करते हुए मृत मवेशियों का शव एक ट्रेक्टर में लादकर महानदी की बाद में बहा दिया गया।
Dead Cattle In Baloda Bazar : मवेशियों को नदी में बहाने के पीछे यह जताने का प्रयास था कि मवेशी बाढ़ के साथ बह गए। परंतु जिम्मेदारों की यह चाल तब पकड़ में आ गई, जब पूरे मामले की वीडियोग्राफी हो गई और यह वायरल भी हो गई। एक युवक ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कर ली, गोठान के जिम्मेदारों को जब इसका पता चला तो उन्होंने मोबाइल से वीडियो बना रहे युवक की जमकर पिटाई करते हुए उसका मोबाइल तोड़ दिया।
Dead Cattle In Baloda Bazar : विदित हो कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत प्रत्येक गांवों में गोठानों की स्थापना की जा रही है। इन गोठानों में बेजुबान मवेशियों को रखा जाता है, शासन-प्रशासन की ओर से इनके चारा-पानी के लिए भी राशि जारी होती है। परंतु बेजुबानों के दानापानी की राशि पर भी जिम्मेदारों की नजर होती है। मल्दा में भूख-प्यास के अभाव में दम तोड़ने वाले मवेशियों के लिए चारा की राशि दबाए जाने की खबर भी सामने आ रही है।
मवेशियों की लाश को महानदी मे बहाया गया :
Dead Cattle In Baloda Bazar : गोठान के जिम्मेदार अपनी मानवता खोकर मृत मवेशियों को निर्दयतापूर्वक तरीके से ट्रेक्टर में लादकर महानदी पहुंचे और यहां उन्हें यहा दिया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में गोठान का निर्माण कराया है, ताकि मवेशी गोठान में ही दाना पानी खाते सुरक्षित रहे और किसानों को फसल में सुरक्षित रहे। राज्य में एक जुलाई से रोका का अभियान चलाया गया, लेकिन इसके बावजूद कहीं मी मवेशी नहीं रहता। शनिवार को काम पंचायत मल्दा में एक साथ दस मवेशी मृत हो गई.ट्रैक्टर में डालकर महानदी के बाद में बहा देने को घटना निश्चित रूप से दिल दहलाने वाली है।
इनका कहना है।
राज्य सरकार ने पशुओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में गोठान का निर्माण कराया है, ताकि मवेशी गोठान में ही चारा-पानी खाते सुरक्षित रहे और किसान की फसल को नुकसान न पहुंचाएं। लेकिन मल्दा में एक साथ दस मवेशी मृत हो गए और दो बीमार हालत में थे। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जांच टीम गठित की गई –एसपी सिंह (सहायक संचालक पशु विभाग)
Dead Cattle In Baloda Bazar : मुकेश निषाद गांव का युवक घटना वीडियो बनाने वाला- मल्दा के कुछ युवकों से मिली जानकारी के अनुसार मल्दा में गोठान तो बना है, लेकिन कोई व्यवस्था न होने के कारण मवेशियों और दो बीमार थे। सचिवालय के पास गोठान में सिर्फ द्वारा रखा जाता है। गोठान में चारा और पानी की व्यवस्था नहीं थी इस कारण मवेशियों की मौत हुई है। वहीं हद तो तब तो गई जब दो बीमार सहित 12 मवेशियों को ट्रैक्टर में डालकर महानदी की बाढ़ में बहा दिया गया।
कसडोल जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु वर्मा ने सचिव को सो काज नोटिस जारी किया है और हम लोगो को का तीन सदस्य जांच कमेटी बनाई हैं जिसकी जांच पूरी आने के बाद ब्लाक कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे, वीडियो को लेकर वीडियो के बारे में जानकारी मांगी जा रही है कि आखिर वीडियो इसके बाद ही आगे बयान लिया जाएगा प्रथम दृष्टि से अत्यधिक वर्षा एवं चारा पानी का अभाव से मृत्यु होना प्रतीत हा रहा है –प्रकाश चंद साहू (जांच अधिकारी)
Dead Cattle In Baloda Bazar : धनसाय कैवर्त सचिव ग्राम पंचायत मल्दा- ग्रामवाशियों ने अपनी धान फसल को बचाने के लिए लवारिस मवेशियों को पंचायत भवन आहात के अंदर रख दिया था, अधिक वर्षा होने से मृत्यु होने की जानकारी मुझे दिया गया है, मेरे पंचायत पहुँचते तक ग्रामीणों से मृत मवेशी को माहनदी बहाने की जानकारी दी है।