dead body of newborn baby एक नवजात शिशु के शव के मिलने से दुर्ग जिले मे फैली सनसनी
Chhattisgarh Talk/ सुबोध तिवारी / दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले उत्तर पाटन क्षेत्र में एक नवजात शिशु के शव के मिलने से सनसनी फ़ैल गई,, मामला पाटन विधानसभा के अम्लेश्वर थाना क्षेत्र का है,, जहां ग्राम महुदा और कापसी के बीच नाले के पास एक नवजात शिशु का शव कपड़े में लिपटा मिला,, शव कन्या शिशु का बताया जा रहा है,, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे तत्काल झीट ग्राम के अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टर ने शिशु को मृत घोषित कर दिया,, संभवतः शिशू को रात में छोड़ दिया गया रहा होगा और ठंड की वजह से उसकी मौत हो गई होगी,, डॉक्टर के मुताबिक शिशु की मृत्यु जानकारी मिलने से करीबन 6 से 7 घंटे पहले हो गई थी,, अंदाजतन शिशु को जन्म के बाद नाले के पास छोड़कर चले गए होंगे,, अब अम्लेश्वर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़े????