Dantevada News : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रादेशिक सम्मेलन सम्पन्न -विधानसभा अध्यक्ष हुए शामिल

Dantevada News : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रादेशिक सम्मेलन सम्पन्न -विधानसभा अध्यक्ष हुए शामिल

 

दंतेवाड़ा जिले के पत्रकार चरणदास महंत के हाथों हुए सम्मानित 

Chhattisgarh Talk / असीम पाल / दंतेवाड़ा : भांसी. बचेली. किरंदुल. समृद्ध है छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता, जिनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है। यहां काम करने की स्वतंत्रता,मौलिकता और सामाजिक समरसता की विचारधारा है.ग्रामीण पत्रकारिता भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका महती ढंग से निभा रही है। आगामी दिनों होने जा रहे हैं चुनाव के परिवेश में आपकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सम्मेलन का सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उक्त विचार मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने व्यक्त किये।

Dantevada News : राजधानी रायपुर के निरंजन धर्मशाला में आयोजित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन में पूरे प्रदेश भर से पत्रकार जुटे थे। सांसद सुनील सोनी,सांसद संतोष पांडे,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी,विधायक इंदु बंजारे,शाकमभरी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल,पूर्व विधायक लाभचंद बाफना,क्रेडा के पूर्व अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल भी सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया ।

Dantevada News : प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने कहा कि लंबे समय बाद हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन के उत्साह का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 1200 सदस्यों की मौजूदगी रही। छत्तीसगढ़ के हर जिला व ब्लाक मुख्यालय से संघ के सदस्य शामिल हुए।

Dantevada News : राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने पत्रकारिता व पत्रकार की भूमिका को लेकर काफी गंभीर बातें कहीं। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि निष्पक्ष व निर्भिक लेखनी होगी तो किसी के सामने आपको झुकने की जरूरत नहीं ।

Dantevada News : सम्मेलन में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा से आज़ाद सक्सेना ,राजेन्द्र सक्सेना ,रामकृष्ण बैरागी ,अमलेन्द्रू चक्रवर्ती ,नफिज़ कुरैसी ,गोविंद नाग , संजू दास ,रवि दुर्गा ,किशोर जाल ,अज़हर ,अशीम पाल ,नीरज ,किशोर जाल ,बी रामु ,शेखर दत्ता विशेषरूप से मौजूद रहे ।