Dantevada News :  डिपॉजिट 4 के लिए 25 सितम्बर को करेंगे महा आंदोलन करेंगे एनएमडीसी बचेली का घेराव 

Dantevada News : भांसी – भांसी डिपॉजिट 4 के लिए ग्रामीण 25 सितम्बर को एनएमडीसी का घेराव करेंगे बता दें सीएमडीसी का प्लाट भांसी में खुलना है जिसके लिए ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

Chhattisgarh Talk / असीम पाल / दंतेवाड़ा न्यूज़ : इससे पहले भी सीएमडीसी प्लांट के लिए भांसी में जन सुनवाई रखी गई थी जिसका ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया था और चक्का जाम कर दिया था। यह चक्का जाम 12 घंटे तक रहा दंतेवाड़ा से बचेली रोड 12 घंटे तक बंद रहा जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौपा था कि भांसी में खुलने वाला एनएमडीसी सीएमडीसी प्लांट हमे नही चाहिए।

Dantevada News : जन सुनवाई को निरस्त किया जाए प्रशासन को लेटर के मध्य से अवगत कराया था कि अगर दो दिन के अंदर निरस्तीकरण का लेटर हमे नही मिलता है तो उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार से सीएमडीसी डिपॉजिट 4 का लेटर नही मिला जिसके बाद ग्रामीणो द्वारा भांसी बाजार सेड में बैठक किया गया जिसमे 12 ग्राम पंचायत के लोग एकत्रित हुए और निर्णय लिया कि हमे प्लांट नही चाहिए अब 25 सितम्बर को एनएमडीसी बचेली का घेराव करेंगे।

CG Politics Jagadalapur News :  6 करोड़ 18 लाख से अधिक के नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया रेखचंद जैन ने कहा भूपेश बघेल की संवेदनशील सरकार की नीतियों के कारण अब सूदूरवर्ती वनांचल में भी मिलेगा हर घर में शुद्ध पेयजल