शासन की योजना बताने पालनार पहुँची जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा…
Chhattisgarh Talk / असीम पाल / दंतेवाड़ा न्यूज़ : सरकार की विभिन्न योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा लगातार प्रयासरत हैं। आज भूपेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने जिपं अध्यक्ष ग्राम पंचायत पालनार पहुँची। देवगुड़ी में आयोजित कार्यक्रम में तुलिका ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुचाने की जिम्मेदारी सरकार व हमारी है।
Dandevada News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ हम सभी लेना है। स्व सहायता समूह की महिलाओं को आगे बढ़ाने सरकार लगातार प्रयासरत है।
Dandevada News : कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ समेत कई योजनाएं है, जिसका लाभ आज पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश ले रहा है। तुलिका कर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से घर पहुँच स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है साथ ही बाजार में नियमित स्वास्थ्य सुविधा, जांच, उपचार एवं दवाएं उपलब्ध हैं।
Dandevada News : जिपं अध्यक्ष ने आगे कहा कि राजीव युवा मितान के माध्यम से युवा समूहों के खाते में पैसा जा रहा है जिससे वह अपने गांव में विभिन्न प्रकार के आयोजन कर सकें। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से हमारे पुराने खेलों को फिर से जीवंत किया है।
Dandevada News : कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं से तुलिका को अवगत कराया, जिसका समाधान करने तुलिका ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। जिपं अध्यक्ष ने सभा में पहुँचे सभी बुजुर्गों को कंबल भी वितरण किया साथ ही युवाओं के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बया राम पटेल, संगठन महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, राजीव गांधी युवा मितान के जिला संयोजक जितेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।