Cylinder in black: घरेलू गैस ना मिलने से उपभोक्ता परेशान, ब्लैक में सिलेंडर खरीदने उपभोक्ता मजबूर??
नेता, प्रशासन मौन, गैस उपभोक्ता परेशान, आखिर चूल्हा कब जलेगा साहेब?
ब्लैक में तत्काल घर पहुँच सुविधा और कार्ड वाले लगा रहें चक्कर
शासन-प्रशासन, नेता सोये एसी में और उपभोक्ता खड़ा धधकती गर्मी में अपने घर का चूल्हा जलाने इंडेन गैस एजेंसी की लाईन में
Cylinder in black: नरेश गनशानी: बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में नवतपा शुरू गर्मी बढ़ गई फिर भी बलौदाबाजार नगर में इंडेन गैस सिलेंडर उपभोक्ता परेशान है, आम उपभोक्ताओं में इन दिनों काफी नाराजगी दिख रही है। गैस संचालक की बढ़ती मनमानी के चलते आम उपभोक्ताओं में शासन-प्रशासन के प्रति रोष दिखाई दे रहा है, आक्रोशित उपभोक्ताओं का मानना है कि “शासन-प्रशासन, नेता सोये एसी में और उपभोक्ता खड़ा धधकती गर्मी में अपने घर का चूल्हा जलाने इंडेन गैस एजेंसी की लाईन में, नगर के फेसबुक आदि में कई दिनों से संबंधित एजेंसी संचालक के विरुद्ध पोस्ट, टिप्पणियां बढ़ती जा रही चूंकि आम उपभोक्ताओं द्वारा 15-20 दिनों से ऑनलाइन बुकिंग कर भुगतान एडवांस जमा करने के बावजूद लोगों को गैस सिलेंडर समय पर नहीं मिल रहा, इसी कड़ी में 12 मई को भुगतान कर चुकी मोहनी गनशानी ने बताया कि अब तक उन्हें गैस सिलेंडर अप्राप्त है, हमेशा की यही स्थिति निर्मित होती है।
सूत्रों की माने तो इस प्रकार की मनमानी से अन्य कई उपभोक्ता भी परेशान है, यहां कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी बदले गये किन्तु सिलेंडर सप्लाई के मनमाने रवैय्ये को नहीं बदल पाये, मुख्यालय के नेता एवं अधिकारीगणों को आसानी से घर पहुँच रहा गैस सिलेंडर इसलिए प्रतीत होता है कि इन्हे आम लोगों को परेशान देखने में मजा आ रहा।
गैस एजेंसी के कर्मचारी उचित व्यवहार नहीं करते हैं?
Cylinder in black: जिससे उपभोक्ताओं में काफी निराशा, मायूसी देखने को मिलती है। एजेंसी में नियुक्त कर्मचारियों के व्यवहार से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। सूत्रों की माने तो कड़कती धूप में जो उपभोक्ता लाईन में लगकर रसीद कटवा रहें है उनसे भी घर पहुंच राशि ली जा रही है एवं जो व्यक्ति ऑनलाईन बुकिंग कराये है उन्हें समय पर होम डिलीवरी नहीं दी जाती। इससे परेशान उपभोक्ता ने एजेंसी के प्रतिनिधि को कई बार फोन कर एवं व्हाट्सएप पर डिलीवरी देने हेतु अनुरोध जाता है किंतु कोई सुनवाई नहीं होती वही एजेंसी से बाहर ब्लैक में अतिरिक्त राशि देकर सिलेंडर लिया जाता है तो घर पहुंच सेवा मिल रही है। उपभोक्ताओं को हो रही उक्त परेशानी की जानकारी जिले के आला अधिकारिओं और नेताओं को भी है किन्तु सभी मौनी बाबा बन कर एसी का मजा ले रहें है जिससे प्रतीत होता है कि सांठ-गांठ अथवा उच्च राजनीतिक दबाव के चलते हरी झंडी दी गई।
क्या कहते है अधिकारी?
Cylinder in black: वही फूड इस्पेक्टर का कहना है कि गैस सिलेंडर का जो निर्धारित तय मूल्य हैं उसी कीमत पर ग्राहक को देना है, उन्होंने आगे बताया कि लाइन लगाने की भी आवश्यकता नही हैं गैस एजेंसियों को घर पहुच सुविधा देना होता हैं।
तय तारीख तक जरूर कराएं यह काम
गैस एजेंसियों की तरफ से अब बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम ई-केलाईसी बहुत ही जरूरी कर दिया है, जिसके बिना दिक्कतें झेलनी होंगी। पेट्रेलियम एवं गैस मंत्रालय ने इसकी सीमा में काफी विस्तार कर दिया है। ग्राहक अब यह काम 31 मई 2024 तक करवा सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कतें नहीं होंगी।
सरकार दे रही इतने रुपये की सब्सिडी
केंद्र सरकार की तरफ से पीएम उज्जवला योजना के तहत लोगों को प्रत्येक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने का काम किया जा रहा है। सब्सिडी के तौर पर 300 रुपये गैस उपभोक्ताओं के खाते में आ रहे हैं जिसकी किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। सिलेंडर की खरीदारी करते समय पूरी कीमत चुकानी होती है, लेकिन कुछ दिन बाद खाते में सब्सिडी आ जाती है। भारत में पीएम उज्जवला योजना के ग्राहकों की संख्या काफी है।