crimes against women : अब महिला संबंधी अपराध में एक बाबा का मामला आएगा सामने; महिला के साथ लगभग 9 वर्षों से रहा संबंध जानिए क्या है कहानी

crimes against women : अब महिला संबंधी अपराध में एक बाबा का मामला आएगा सामने; महिला के साथ लगभग 9 वर्षों से रहा संबंध जानिए क्या है कहानी

आर्य समाज में शादी होने के बाद अब नहीं रखूंगा कहने लगा

Chhattisgarh Talk /  बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में महिला संबंधी अपराध होने का नाम थम नहीं रहा है और जिले में लगातार कई तरह के महिलाएं अभी भी अत्याचार शोषण और कई तरह के क्रियाकलापों से तंग आकर थाना, अदालत, अधिकारी और समाज के बीच में चक्कर काटते हुए नजर आ रहे हैं और अपने प्रकरण का निराकरण करने हेतु लगातार बेबस और लाचार होते हुए घुटने टेकते हुए भी नजर आ रहे हैं मामला बलौदाबाजार भाटापारा जिले का है और एक बाबा की करतूत सामने आने वाली है।

बाबा ने लगभग महिला से 9 वर्षों तक संबंध स्थापित किया उसे अपने जाल में फसाया और और अभी 3 महीने पहले ही आर्य समाज में शादी भी हो गया बाबा ने नया घर भी बनवा कर दे दिया और अभी काम घर का जारी है पहली बीवी और दूसरी होने वाली बीवी के बीच में फंसा हुआ है समाज का डर है।

लोग बाग के साथ-साथ गांव कभी डर सता रहा है कि अब क्या होगा क्योंकि महिला से जब से यह बात सुना है कि उनके पेट में उनका होने वाला बच्चा पल रहा है तब से बाबा जी बौखला से गए हैं और उसे बच्चा को गिराने की बात कर रहे हैं

और यह भी जानकारी मिली है महिला के द्वारा की दो बार गर्भपात भी हो चुका है और तीसरे को भी गर्भपात करने की बात कही जा रही है और नहीं करने पर उन्हें साथ देने जीवन साथी बनाने से वंचित रख जाने की बात हो रही है अब देखने वाली बात यहां होगी कि बाबा का भंडाफोड़ कैसे और कब होगा खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में सभी संबंध के व्यक्तियों से बयान लेकर पुन प्रकाशित की जाएगी.