Crime News : हाथ से मेंहदी सजा कर सेज पर कर रही थी पति का इंतजार, फोन पर आया वीडियो और मच गया बवाल पढ़िए पूरी कहानी
Chhattisgarh Talk / Raipur : हाथ से मेंहदी सजा कर दुल्हन सेज पर पति का कर रही थी इंतजार, पति नहीं आया लेकिन जो आया उसने सभी के मन में सवाल खड़े कर दिए कि ऐसा भी हो सकता है क्या? दुल्हन के फोन पर आए वीडियो और डिटेल से ससुराल और मायके पक्ष के पूरे परिवार में बवाल मच गया बवाल. शादी के बाद शादी की यह घटना बलौदा बाजार में घटित हुई है। भिलाई से आई दुल्हन को बलौदा बाजार के लड़के ने धोखा दिया है। लड़की पक्ष के लोगों ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। दुल्हन ने पति के खिलाफ धोखा देकर शादी करने की लिखित शिकायत की है। लड़की ने पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
लिखित आवेदन के मुताबिक 23 नवंबर 2023 को भिलाई की रहने वाली लड़की की शादी बलौदा बाजार के रहने वाले तिवारी परिवार में हुई। 24 नवंबर को अपने पीहर से विदा हो कर ससुराल पहुंची तो उसका धूमधाम से स्वागत किया गया। लेकिन रात में उसका पति आया ही नहीं। आधी रात तक इंतजार के बाद अनहोनी की आशंका पर वह फोन पर जब वह बात करना चाही तो कई कॉल के बाद पति का फोन उठा तो लेकिन फोन पति न उठाकर होकर बल्कि एक महिला उठाई और बोली मेरे साथ सोया है। मुझसे शादी कर लिए हैं। इतना ही नहीं महिला ने अपने साथ सोते हुए का सबूत वीडियो कॉल कर दिखाई।
साथ ही शादी का वीडियो और फोटो सहित कई दस्तावेज उसके नंबर पर भेज कर अपनी जानकारी दी। लड़के का अफेयर और अवैध संबंध होने की जानकारी होने की बात पर बवाल मच गया। बलौदा बाजार के तिवारी लड़के का संबंध भाटापारा की चेलक परिवार की लड़की के साथ अफेयर चल रहा था इस बात की जानकारी छुपाकर लड़के ने भिलाई की लड़की से शादी कर ली। इतना ही नहीं भिलाई से बलौदा बाजार आई दुल्हन के भाई के फोन पर फोन गया कि बलौदा बाजार के जिस तिवारी परिवार के लड़के के साथ आपकी बहन का रिश्ता हो रहा है उस शादी को तुड़वा दीजिए क्योंकि उसका पहले से अफेयर है।
हालांकि यह फोन जब तक हो पता तब तक बहुत देर हो चुकी थी और भिलाई की लड़की का बलौदा बाजार के तिवारी लड़के के साथ विवाह हो चुका था। पूरे घटनाक्रम का खुलासा होने के बाद 25 नवंबर की रात बलौदा बाजार के कोतवाली थाने में लड़की पक्ष के लोग दुल्हन के साथ पहुंचे और लिखित शिकायत करते हुए ससुराल वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
#पत्रकार को सच्चाई दिखाना पड़ा भारी Kasdol थाना प्रभारी लखेश केवट ने 94791 91060 फोन कर दी धमकी ऑडियो हुआ #vairal
????https://t.co/sadlKcjFhT@PMOIndia @GovernorCG @CEOChhattisgarh @DPRChhattisgarh @bhupeshbaghel #cgpolice #jjk243 #GISELLE #AnimalTheFilm @ChhattisgarhCMO #NEWS pic.twitter.com/yNMjFOgHap
— Chhattisgarh Talk (@ChhatisgarhTalk) November 22, 2023
इसी घटना से जुड़ा एक मामला भाटापारा शहर थाने में भी पहुंचा। जिस लड़की के साथ तिवारी परिवार का लड़का रात में था वह लड़की थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करने की मांग की। बलौदा बाजार के तिवारी परिवार से संबंध रखने वाले लड़के के खिलाफ एक अनुसूचित जाति वर्ग की लड़की के तरफ से शिकायत की गई। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच लिविंग रिलेशन में होने की बात करते हुए समझौता करने लेने की बात सामने आई है। इधर भिलाई के तिवारी परिवार ने इस मामले पर कहा कि शादी में हुई धोखाधड़ी के लिए लड़के पक्ष के लोग जिम्मेदार हैं। इसलिए शादी में आया खर्च और तलाक चाहिए।
बहरहाल अब देखना होगा कि इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करती है। क्योंकि अब तक पुलिस के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि पहले यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में जाएगा जहां पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
विशेषज्ञों की माने तो परिवार परामर्श केंद्र में लड़का और लड़की पक्ष दोनों को सुनवाई का मौका दिया जाता है जहां पर यह तय किया जाता है कि गलती किसकी है और इस गलती का समाधान किस तरह से निकाला जाए। क्योंकि परिवार परामर्श केंद्र की पहली प्राथमिकता परिवार को जोड़ कर रखना है। हालांकि यह पानी की तरह साफ है लड़के ने धोखे में रखकर शादी की है ऐसे में देखने की बात होगी कि दोनों परिजन किस तरह से आगे रुख अपनाते हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर आगे क्या कार्रवाई होती है। क्योंकि लड़की पक्ष का कहना है कि अब यह मामला बलौदा बाजार जिले से निकल गया है। लड़की पक्ष के लोग एफआईआर बलौदा बाजार के बजाए भिलाई में कराएंगे ताकि लड़के पक्ष के लोग वहां पर आएं।