Crime News : अब हाथी करेंगे रेत तस्करों की निगरानी! खनिज विभाग की मिलीभगत से चल रहा अवैध कारोबार; रेत तस्करों को खदेड़ते गजराज का वीडियो हुआ वायरल 

Crime News : अब हाथी करेंगे रेत तस्करों की निगरानी! खनिज विभाग की मिलीभगत से चल रहा अवैध कारोबार; रेत तस्करों को खदेड़ते गजराज का वीडियो हुआ वायरल

Chhattisgarh Talk/ भूपेंद्र साहू/Korba : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले रेत तस्करों पर लगाम लगाने का जिम्मा हाथी ने उठा लिया है. दरअसल इन दिनों कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. वहीं धड़ल्ले से जंगल के अंदर ट्रैक्टर से अवैध रेत खनन किया जा रहा था. इस बीच हाथियों ने रेत तस्करों की पोल खोल दी. इतना ही नहीं रेत माफियों पर रोक लगाने के लिए एक्शन भी लिया. जब अवैध रेत खनन कर ट्रैक्टर से रेत माफिया जा रहे थे तब उन्हें दंतैल हाथी ने रोक लिया और ट्रैक्टर को वापस खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा. वहीं ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जो काफी वायरल हो रहा है.

कटघोरा वन मंडल में रेत माफिया कार्रवाई से बचने के लिए चेक पोस्ट के रास्ते के बजाए जंगल के अंदर से अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे हैं. वहीं रेत माफियाओं जब ट्रैक्टर से रेत ले जा रहे थे. तब केंदई रेंज के मिसिया नर्सरी के पास उनका सामना दंतैल हाथी से हो गया. दंतैल हाथी ने रेत से भरे ट्रैक्टर को खींच कर जंगल की ले जाने की कोशिश की फिर उसके बाद उसे धक्का देकर साइड कर दिया. वहीं हाथी को देखकर ट्रैक्टर सवार भागकर अपनी जान बचाए.

बता दें कि कटघोरा वनमण्डल के केंदई रेंज के ग्राम मिसिया नर्सरी के पास की हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. बीते दिनों हांथीयों ने केंदई वनपरिक्षेत्र में ही 12 मवेशियों को मौत के घाट उतारा था. जिसके बाद ग्रामीण दहशत में है और रतजगा करने को मजबूर हैं. कटघोरा वनमण्डल में 60 हांथीयों का दल लगातार उत्पात मचा रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.

एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे खनिज इंस्पेक्टर के सामने ट्रैक्टर मालिक रेत से भरी ट्रैक्टर को खाली कर के चला गया और उस ट्रैक्टर पर और उस जगह पर खनिज विभाग के इंस्पेक्टर के द्वारा दुबारा कार्यवाही नही की गई इससे खनिज विभाग के अधिकारी और इंस्पेक्टर की कही न कही मिलीभगत को दर्शाता है.

घने जंगल से चोर ट्रैक्टर में रेत भरकर उसको जहां-तहां खपाते हैं। लगता है चोरों की यह हरकत जंगली हाथियों को भी नागवार गुजर रही है। तभी तो रेत भरे ट्रैक्टर के पीछे जैसे ही एक हाथी पड़ा, चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। हाथी ने गुस्से में आकर ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास पर ऐसे नही हो पाया जिससे एक हाथी द्वारा उसको जंगल मे धकेलने का प्रयास किया। ट्रैक्टर पलटा तो नहीं लेकिन सड़क के किनारे लुढ़क गया।और एक पेड़ से टकरा गई, जंगल मे रेत का अवैध उत्खनन पर प्रशासन कब रोक लगा पाती है ये देखने वाली बात है.

 


Manendrgarh News :  श्री सिंह ने कहा- रमन सिंह की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया है और क्या कहा पढ़िये.. अब छत्तीसगढ़ की खुशहाल जनता राज्य में परिवर्तन नहीं चाहती है और चीख चीख कर कह रही है भूपेश है तो भरोसा है,

Read More »